ETV Bharat / state

विवाहिता की गला रेतकर बेरहमी से हो गयी हत्या, बगल के कमरे में सोती रहीं मां और सास

अररिया जिले में एक महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतका का शव उसके घर से करीब 100 मीटर दूर एक गड्ढे से बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. संदेह के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Araria
Araria
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:55 AM IST

अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले के बरदाहा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या (Woman murdered in Araria) का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया. मामला बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह पंचायत अंतर्गत पोठिया गांव के वार्ड नंबर दस का है. 35 वर्षीय महिला उक्त महिला का शव घर से लगभग एक सौ मीटर दूर एक गड्ढे से बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: अररिया समेत इन जिलों में खुलेगा ब्लड बैंक, मंत्री मंगल पांडेय ने दी जानकारी

हत्या की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह डीएसपी (हेडक्वार्टर) सुबोध कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तीवारी समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचा. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश का ग्रामीण विरोध करने लगे. वे इस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाने की मांग कर रहे थे.

ग्रामीणों का कहना था कि जब तक डॉग स्क्वायड से हत्यारे की खोज नहीं कराई जाएगी, तब तक शव को यहां से नहीं ले दिया जायेगा. बाध्य होकर पुलिस को डॉग स्क्वायड को बुलाना पड़ा. हालांकि इससे कुछ विशेष पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: पड़ोसन से प्यार कर बैठा श्रवण, पत्नी बनी रोड़ा तो लगा दिया ठिकाने

वहां मौजूद ग्रामीण दबी जुबान में पुलिस को बताया कि हत्या में महिला के नंदोशी सुशील कुमार ततमा का हाथ हो सकता है. इसके बाद पुलिस ने सुशील के घर पर छापामारी भी की लेकिन तब तक वह फरार हो गया था. सुशील मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ था.

जानकारी के अनुसार पोठिया गांव निवासी प्रकाश ततमा की 35 वर्षीय पत्नी जागेश्वरी देवी अपने बेटे के साथ खाना खाकर घर में सोई हुई थी. दूसरे कमरे में मृतका की मां भी सोई हुई थी. तभी हत्यारा घर में घुसकर जागेश्वरी देवी की हत्या कर दी और शव को लगभग एक सौ मीटर पूरब में एक गड्ढे में फेंक दिया. लगभग तीन बजे मृतका की मां की नींद खुली तो बरामदे में खून का धब्बा दिखा. खून के निशान को देखते हुए टॉर्च लेकर आगे बढ़ते हुए गड्ढा तक पहुंची.

गड्ढे में बेटी का शव को देखकर वह रोने लगी. पास ही गांव में अनंत पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. वहां चार-पांच लाउडस्पीकर भी लगे थे इस कारण से इस मामले की किसी को भनक तक नहीं लगी. मृतका का पति एक सप्ताह पूर्व ही पंजाब कमाने के लिये गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार : गड्ढे में गिरी कार, दम घुटने से पांच की मौत

इधर, आस-पास के लोगों की मानें तो सास-बहू में भी अक्सर झगड़ा होता था. मृतका की एक बेटी व दो बेटे हैं. मृतका की दस वर्षीय बेटी अन्नू कुमारी ने बताया कि मेरी मां रात में खाना खाकर छोटे भाई सूजीत के साथ घर में सो गयी थी. जब नानी जगी तो खून के धब्बा को देखकर गड्ढा के पास पहुंची. वहां पर मेरी मां का शव पड़ा हुआ था. शव के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयोग गया कचिया और कीचड़ से सना चप्पल व एक गंजी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के प्रशिक्षु एसएसबी जवान ने अररिया स्थित ट्रेनिंग कैंप में की आत्महत्या

अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोई भी अकेले महिला की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में नहीं फेंक सकता है. जागेश्वरी देवी का जब घर में गला रेता जा रहा होगा तो उसने विरोध भी किया होगा. एक घर में मृतका की मांऔर दूसरे घर में सास सोई थी. उन दोनों को कोई आवाज सुनाई नहीं दी? लोग तरह-तरह के सवसाल उठा रहे हैं.

इधर मामले को लेकर हेडक्वार्टर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की सबी पहलुओं पर जांच हो रही है. बहुत जल्द ही हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. उसके बाद हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. इधर सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि पुलिस को शक है कि मृतिका का नंदोई सुशील हत्या में शामिल है. इसी लिए पुलिस ने उसके पिपरा स्थित घर पर छापेमारी की गयी लेकिन वह फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : परिवार से बिछड़ गई थी बेटी, मिली तो पापा के गले लग कर खूब रोईं कोमल

अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले के बरदाहा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या (Woman murdered in Araria) का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया. मामला बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह पंचायत अंतर्गत पोठिया गांव के वार्ड नंबर दस का है. 35 वर्षीय महिला उक्त महिला का शव घर से लगभग एक सौ मीटर दूर एक गड्ढे से बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: अररिया समेत इन जिलों में खुलेगा ब्लड बैंक, मंत्री मंगल पांडेय ने दी जानकारी

हत्या की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह डीएसपी (हेडक्वार्टर) सुबोध कुमार, सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तीवारी समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचा. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश का ग्रामीण विरोध करने लगे. वे इस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाने की मांग कर रहे थे.

ग्रामीणों का कहना था कि जब तक डॉग स्क्वायड से हत्यारे की खोज नहीं कराई जाएगी, तब तक शव को यहां से नहीं ले दिया जायेगा. बाध्य होकर पुलिस को डॉग स्क्वायड को बुलाना पड़ा. हालांकि इससे कुछ विशेष पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: पड़ोसन से प्यार कर बैठा श्रवण, पत्नी बनी रोड़ा तो लगा दिया ठिकाने

वहां मौजूद ग्रामीण दबी जुबान में पुलिस को बताया कि हत्या में महिला के नंदोशी सुशील कुमार ततमा का हाथ हो सकता है. इसके बाद पुलिस ने सुशील के घर पर छापामारी भी की लेकिन तब तक वह फरार हो गया था. सुशील मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ था.

जानकारी के अनुसार पोठिया गांव निवासी प्रकाश ततमा की 35 वर्षीय पत्नी जागेश्वरी देवी अपने बेटे के साथ खाना खाकर घर में सोई हुई थी. दूसरे कमरे में मृतका की मां भी सोई हुई थी. तभी हत्यारा घर में घुसकर जागेश्वरी देवी की हत्या कर दी और शव को लगभग एक सौ मीटर पूरब में एक गड्ढे में फेंक दिया. लगभग तीन बजे मृतका की मां की नींद खुली तो बरामदे में खून का धब्बा दिखा. खून के निशान को देखते हुए टॉर्च लेकर आगे बढ़ते हुए गड्ढा तक पहुंची.

गड्ढे में बेटी का शव को देखकर वह रोने लगी. पास ही गांव में अनंत पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. वहां चार-पांच लाउडस्पीकर भी लगे थे इस कारण से इस मामले की किसी को भनक तक नहीं लगी. मृतका का पति एक सप्ताह पूर्व ही पंजाब कमाने के लिये गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार : गड्ढे में गिरी कार, दम घुटने से पांच की मौत

इधर, आस-पास के लोगों की मानें तो सास-बहू में भी अक्सर झगड़ा होता था. मृतका की एक बेटी व दो बेटे हैं. मृतका की दस वर्षीय बेटी अन्नू कुमारी ने बताया कि मेरी मां रात में खाना खाकर छोटे भाई सूजीत के साथ घर में सो गयी थी. जब नानी जगी तो खून के धब्बा को देखकर गड्ढा के पास पहुंची. वहां पर मेरी मां का शव पड़ा हुआ था. शव के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयोग गया कचिया और कीचड़ से सना चप्पल व एक गंजी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के प्रशिक्षु एसएसबी जवान ने अररिया स्थित ट्रेनिंग कैंप में की आत्महत्या

अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोई भी अकेले महिला की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में नहीं फेंक सकता है. जागेश्वरी देवी का जब घर में गला रेता जा रहा होगा तो उसने विरोध भी किया होगा. एक घर में मृतका की मांऔर दूसरे घर में सास सोई थी. उन दोनों को कोई आवाज सुनाई नहीं दी? लोग तरह-तरह के सवसाल उठा रहे हैं.

इधर मामले को लेकर हेडक्वार्टर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की सबी पहलुओं पर जांच हो रही है. बहुत जल्द ही हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. उसके बाद हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. इधर सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि पुलिस को शक है कि मृतिका का नंदोई सुशील हत्या में शामिल है. इसी लिए पुलिस ने उसके पिपरा स्थित घर पर छापेमारी की गयी लेकिन वह फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO : परिवार से बिछड़ गई थी बेटी, मिली तो पापा के गले लग कर खूब रोईं कोमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.