अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा के बाद जिले के मुख्य बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. लोग जरूरी चीजों के सामानों की खरीदारी के लिए बाजार का रूख करने लगे.
यह भी पढ़ें: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
लॉकडाउन की घोषणा के बाद मंगलवार को शहर के चांदनी चौक के करीब और हाट जाने वाली सड़क के दोनों ओर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. वहीं, कोविड गाइडलाइन के पालन को लेकर प्रशासन द्वारा माइकिंग किया गया.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने आज लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है और लॉकडाउन की विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया गया है.