ETV Bharat / state

बनारस के साड़ी फैक्ट्री में लगी आग, अररिया के दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के बनारस जिले में साड़ी फैक्ट्री में आग (Banaras Sari factory Fire) लगने से बिहार के 2 बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

fire
fire
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 11:08 PM IST

अररियाः उत्तर प्रदेश के बनारस की साड़ी फैक्ट्री में आग लगने से अररिया के दो नाबालिग मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई (Many Children Died In Banaras Sari factory Fire) है. इस खबर के मिलते ही परिजनों में मातम पसरा हुआ है. मृतकों में अररिया के रामपुरकोदरकट्टी पंचायत के दियागंज गांव के 15 वर्षीय मो. एजाज और डमहैली गांव के 15 वर्षीय मो. मुन्तशिर शामिल हैं.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश : केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, बिहार के 4 मजदूर समेत छह की मौत, कई घायल

खाना बनाने के दौरान लगी आगः मृतक एजाज के पिता मुर्शिद आलम ने बताया कि वो बनारस में एक साड़ी फैक्ट्री में काम करने गया था. वहीं रामपुरकोदरकट्टी पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने बताया कि अभी तक दो बच्चों के मौत की सूचना मिली है. बनारस से मिली जानकारी के आधार राजेश सिंह ने बताया कि एजाज फैक्ट्री के अंदर खाना बना रहा था. उसी समय ये हादसा सिलेंडर में आग लग गयी. आग की चपेट में आकर अररिया के 2 बच्चों समेत कई लोगों की मौत (2 Araria Children Died In Banaras) हो गयी.

शव को गांव लाया जायेगाः मुखिया राजेश सिंह ने बताया कि दिल्ली में मृतक बच्चों के संबंधी रहते हैं. वे लोग पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गांव आएंगे. बतादें की अररिया सहित सीमांचल से सैकड़ों की संख्या में मजदूर दूसरे प्रांतों में काम करने जाते हैं. उनमें ज्यादातर नाबगिल होते हैं.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में बिहार के 4 मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम, बोले- 'घायल से बात भी नहीं हो सकी'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररियाः उत्तर प्रदेश के बनारस की साड़ी फैक्ट्री में आग लगने से अररिया के दो नाबालिग मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई (Many Children Died In Banaras Sari factory Fire) है. इस खबर के मिलते ही परिजनों में मातम पसरा हुआ है. मृतकों में अररिया के रामपुरकोदरकट्टी पंचायत के दियागंज गांव के 15 वर्षीय मो. एजाज और डमहैली गांव के 15 वर्षीय मो. मुन्तशिर शामिल हैं.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश : केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, बिहार के 4 मजदूर समेत छह की मौत, कई घायल

खाना बनाने के दौरान लगी आगः मृतक एजाज के पिता मुर्शिद आलम ने बताया कि वो बनारस में एक साड़ी फैक्ट्री में काम करने गया था. वहीं रामपुरकोदरकट्टी पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने बताया कि अभी तक दो बच्चों के मौत की सूचना मिली है. बनारस से मिली जानकारी के आधार राजेश सिंह ने बताया कि एजाज फैक्ट्री के अंदर खाना बना रहा था. उसी समय ये हादसा सिलेंडर में आग लग गयी. आग की चपेट में आकर अररिया के 2 बच्चों समेत कई लोगों की मौत (2 Araria Children Died In Banaras) हो गयी.

शव को गांव लाया जायेगाः मुखिया राजेश सिंह ने बताया कि दिल्ली में मृतक बच्चों के संबंधी रहते हैं. वे लोग पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गांव आएंगे. बतादें की अररिया सहित सीमांचल से सैकड़ों की संख्या में मजदूर दूसरे प्रांतों में काम करने जाते हैं. उनमें ज्यादातर नाबगिल होते हैं.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में बिहार के 4 मजदूरों की मौत से परिजनों में कोहराम, बोले- 'घायल से बात भी नहीं हो सकी'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.