अररिया: बिहार के अररिया जिले में (Crime In Araria) इन दिनों का क्राइम की घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हलहलिया पंचायत का है. जहां बारा गांव में नहर के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. सूचना के बाद कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ भारी संख्या में इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : अररिया में सड़क किनारे मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका
मृतक के शव की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को देखकर लगता है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया है. शरीर पर जख्मो के निशान से ऐसा लगता है कि निर्ममता पूर्वक इनकी हत्या की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शव चार-पांच दिन पहले का है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष साजिद आलम ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं, इधर पंद्रह दिन के भीतर फारबिसगंज थाना क्षेत्र में एक और हत्या की घटना ने क्षेत्र के लोगों के साथ पुलिस प्रसाशन की चिंताएं बढ़ा दी है. बता दें किऔराही पश्चिम पंचायत रेलवे गुमटी के पास से पड़ोस के ही गांव के रहने वाले 30 वर्षीय रवि यादव पिता रामानंद यादव का शव पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व बरामद किया था.
ये भी पढ़ें: सिवान में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी को भी पीट-पीटकर मार डाला