अररियाः जिले में बेखौफ अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी से एक लाख से अधिक रुपये की लूट की है. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र की है. जहां मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
रानीगंज थाना क्षेत्र के काला बलुआ में बैंककर्मी से अपराधियों ने एक लाख पच्चीस हजार पांच सौ तीस रुपये की हुई लूट की. घटना के बाद सभी अपराधी काला बलुआ की ओर भाग गए. सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव और दरोगा सहबीर सिंह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
बंधन में काम करता था कर्मी
घटना को लेकर थाना में पीड़ित बैंककर्मी सुपौल जिला बौराहा निवासी राहुल कुमार दास ने बताया कि वह रानीगंज बंधन बैंक में चार महीने से काम कर रहा है. बुधवार दोपहर बाद बैंककर्मी काला बलुआ से वसूली कर रानीगंज लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में बरबन्ना पंचायत स्थित ढाबा के पास पल्सर बाइक पर सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में ठोकर मारकर गिरा दिया. उसके बाद पॉकेट से रुपये लूट कर फरार हो गए. इस बीच विरोध करने पर बैंककर्मी से बदमाशों ने मारपीट भी की.
पैंट के पॉकेट से निकाले गए रुपये
पीड़ित बैंककर्मी ने बताया कि वसूली का टोटल एक लाख 49 हजार तीस रुपया में 24500 रुपया पैंट के पिछले पॉकेट में रखा था. जिसमें अपराधियों ने पैंट के आगे वाले पॉकेट से एक लाख पच्चीस हजार पांच सौ तीस रुपये और बैग में रखा पॉस मशीन, केलकुलेटर, चार्जर निकाल कर फरार हो गए. पिछले पॉकेट में रखा रुपया 24500 रुपया बच गया. मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने कहा कि लूट की घटना की छानबीन की जा रही है.