अररिया: सरकार की तरफ से लॉकडाउन में मिली रियायत का अब लोग गलत फायदा उठाने लगे हैं. बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: हथियार बंद लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की लूट
लॉकडाउन-4 की शुरुआत
दरअसल, सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत दो मई से कर दी है. आठ मई तक चलने वाले इस लॉकडाउन में लोगों को कई राहत भी दी गई है. दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में बदलाव भी किए गए हैं. ये सब संक्रमण की घटती गति को लेकर की गई है.
बाजार में बेतहाशा भीड़
नियमों में बदलाव के कारण कई वैसी दुकानें खुली है, जो काफी दिनों से बंद थी. इसलिए बाज़ार में बेतहाशा भीड़ की वृद्धि हुई हो गई है. इस भीड़ में ज्यादातर लोग बिना मास्क और सामाजिक दूरी के ही नजर आ रहे है. अगर यही स्थिति रही तो सरकार के संक्रमण रोकने का सारा कार्यक्रम फेल हो जायेगा और इस भीड़ से संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी.