अररिया: लोजपा 14 अप्रैल को राजधानी पटना में 'बिहार फर्स्ट रैली' का आयोजन करेगी. इसको लेकर लोजपा प्रदेश के सभी जिले में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी क्रम में लोजपा के जिला प्रभारी यूसुफ सलाउद्दीन ने जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
'119 सीट पर तैयारी कर रही लोजपा'
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई. जिले के बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी 119 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
एक लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य
लोजपा नेता युसूफ सलाउद्दीन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने जिले से 1 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है. वहीं, पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार ने बताया कि जिले में पार्टी कार्यकर्ता आयोजित रैली के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव में पार्टी के 3 सीटों पर अपनी दावेदारी रखेगी जिनमें अररिया, जोकीहाट और नरपतगंज की सीटें शामिल है.