ETV Bharat / state

अररिया: खास स्कीम के नाम पर सैकड़ों महिलाओं के साथ धोखाधड़ी, मुखिया ने दिया जांच का भरोसा

महिलाओं का आरोप है कि आरोपी सखिलाल ने 15 हजार के बदले 2.5 लाख देने की बात कही थी. समय पूरा होने पर महिलाएं जब पैसे वापस मांगने पहुंचीं तो उसने डरा-धमकाकर सबको भगा दिया.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 8, 2019, 3:43 PM IST

अररिया: जिले में महिलाओं से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. यहां एक शख्स ने सैकड़ों महिलाओं को लोन का प्रलोभन देकर उनसे 15 हजार रुपये ऐंठ लिए. महिलाओं ने इसकी शिकायत गांव के मुखिया से की है.
दरअसल, पूरा मामला अररिया जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के मटियारी पंचायत की है. आरोपी सखिलाल ने महिलाओं को एक स्कीम के बारे में बताया जिसमें 15 हजार लेकर अगले 40 दिन के बाद 2.5 लाख तक देने की बात कही गई. महिलाओं के मुताबिक समय सीमा समाप्त होने के बाद जब महिलाओं ने अपने पैसे की मांग की, तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया. एक साल तक रुपया नहीं मिलने के बाद महिलाओं ने गांव के मुखिया से इसकी शिकायत की.

महिलाओं को डराने की कोशिश
पीड़ित महिलाओं ने कहा कि आरोपी सखिलाल ने 15 हजार के बदले 2.5 लाख देने की बात कही थी. जब सबने अपना ढ़ाई लाख वापस मांगना शुरू किया तो उसने डरा-धमकाकर सबको भगा दिया. आखिर में थक हारकर महिलाओं ने इसकी शिकायत मुखिया से शिकायत की और जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की.

2.5 लाख के लोन नाम पर सैकड़ों महिलाओं से की ठगी

आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह
वहीं, आरोपी सखिलाल का कहना है कि उसपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सबको लोन दिलाता हूं. उसने खुद को दलित बताते हुए कहा कि यहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. इसीलिए सब उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
मुखिया ने लिया मामले का संज्ञान
इस घटना के बाद गांव के मुखिया शमशाद अहमद ने कहा कि सैकड़ों महिलाएं उनके पास फरियाद लेकर आई थीं. उन्होंने ठगी की बात कही है. अब मामले की जांच कराया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सखिलाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अररिया: जिले में महिलाओं से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. यहां एक शख्स ने सैकड़ों महिलाओं को लोन का प्रलोभन देकर उनसे 15 हजार रुपये ऐंठ लिए. महिलाओं ने इसकी शिकायत गांव के मुखिया से की है.
दरअसल, पूरा मामला अररिया जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के मटियारी पंचायत की है. आरोपी सखिलाल ने महिलाओं को एक स्कीम के बारे में बताया जिसमें 15 हजार लेकर अगले 40 दिन के बाद 2.5 लाख तक देने की बात कही गई. महिलाओं के मुताबिक समय सीमा समाप्त होने के बाद जब महिलाओं ने अपने पैसे की मांग की, तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया. एक साल तक रुपया नहीं मिलने के बाद महिलाओं ने गांव के मुखिया से इसकी शिकायत की.

महिलाओं को डराने की कोशिश
पीड़ित महिलाओं ने कहा कि आरोपी सखिलाल ने 15 हजार के बदले 2.5 लाख देने की बात कही थी. जब सबने अपना ढ़ाई लाख वापस मांगना शुरू किया तो उसने डरा-धमकाकर सबको भगा दिया. आखिर में थक हारकर महिलाओं ने इसकी शिकायत मुखिया से शिकायत की और जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की.

2.5 लाख के लोन नाम पर सैकड़ों महिलाओं से की ठगी

आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह
वहीं, आरोपी सखिलाल का कहना है कि उसपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सबको लोन दिलाता हूं. उसने खुद को दलित बताते हुए कहा कि यहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. इसीलिए सब उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
मुखिया ने लिया मामले का संज्ञान
इस घटना के बाद गांव के मुखिया शमशाद अहमद ने कहा कि सैकड़ों महिलाएं उनके पास फरियाद लेकर आई थीं. उन्होंने ठगी की बात कही है. अब मामले की जांच कराया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सखिलाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:ढाई लाख रुपए लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। घटना जोकीहाट विधानसभा के मटियारी पंचायत का है। घटना का लिखित आवेदन जोकीहाट थाने में दर्ज हो चुका है। ठग ने सबसे दस से पन्द्रह हज़ार रुपए लिए बाद में मांगने पर पीटने का धमकी देकर घर से भगा दिया जाता है।


Body:अररिया जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के मटियारी पंचायत में महिलाओं से फर्ज़ीवाड़ा कर रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। सखिलाल मांझी पिता सतन लाल मांझी मटियारी का निवासी है। महिलाओं का कहना है कि हम लोगों को प्रलोभन दिया कि आप सब लोग ग़रीब हैं और रहने, खाने बेटी की शादी के लिए पैसों की ज़रूरत होगी तो आप लोग कहां से लाएंगे। इस लिए मेरे पास एक स्कीम आया है जिसमें आप लोगों को दस हज़ार किसी को पंद्रह हज़ार सबसे अलग अलग पैसा मांगा और कहा कि जब सब लोग पैसा दे देंगे तो सबको हम 40 दिन के अंदर ढाई लाख रुपए देंगे जिससे आप लोग अपने किसी भी काम के लिए उस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब 40 दिन बीत जाने के बाद महिलाएं उसके आवास पर जाती तो किसी को टाइम देता तो किसी को डांट कर भगा देता और कहता कि ज़्यादा बोलोगी तो नीची जाति के नाम पर केस कर देंगे। साल भर का वक़्त बीतने को है पर वो अब तक किसी को पैसा नहीं दे सका है। जिससे महिलाओं ने मोर्चा खोल कर गांव के मुख्या से शिकायत किया तब मामला प्रकाश में आया और एक आवेदन जोकीहाट थाने में देकर शिकायत किया गया। अब कुछ महिलाओं की नॉबत ये आ चुकी है कि उसे उसके पति छोड़ने को कह रहा है। क्योंकि किसी ने अपने पति को पैसा देने के बारे में बताया नहीं था ज़्यादा तर लोग बाहर में रह कर मजदूरी कर परिवार का परवरिश करते हैं। जब इस बारे में मुख्या से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें ये पता था कि वो ये काम करता पर इन लोगों ने भी पैसा दिया हमें नहीं पता था। हम चाहेंगे जो भी दोषी होगा उस पर करवाई करवाएंगे जो सही होगा उसका हम मदद करेंगे। हालांकि इस मसले पर जब आरोपी सखिलाल से सवाल किया गया तो उन्होंने इन आरोप को बेबुनियाद बताया है। मैं यहां पर सिर्फ़ एक ही हूँ जिस वजह से ये लोग मुस्लिम समाज के लोग हमें परेशान कर रहे हैं।


Conclusion:अब देखना होगा यह होगा कि इस मामले में करवाई किस तरह से की जाति है और अगर सखिलाल ने गलत किया है तो उसका सज़ा क्या होगा? क्योंकि जोकीहाट विधानसभा में धोखाधड़ी और फर्ज़ीवाड़ा के कई मामले हैं पर किसी का निष्पादन नहीं हो सका है।
बाइट पीड़िता का बाइट 1 टू 1 है उससे काट लेने का कष्ट करेंगे। इसके लिए माफ़ी चाहता हूं।
बाइट मुख्या नाम शमशाद अहमद दाढ़ी वाले
बाइट आरोपी सखिलाल स्काई चेक टी शर्ट
विसुअल, पीटीसी
एक कष्ट करेंगे 1 टू 1 से सिर्फ़ बाइट कट कर लेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.