अररिया: जिले में महिलाओं से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. यहां एक शख्स ने सैकड़ों महिलाओं को लोन का प्रलोभन देकर उनसे 15 हजार रुपये ऐंठ लिए. महिलाओं ने इसकी शिकायत गांव के मुखिया से की है.
दरअसल, पूरा मामला अररिया जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के मटियारी पंचायत की है. आरोपी सखिलाल ने महिलाओं को एक स्कीम के बारे में बताया जिसमें 15 हजार लेकर अगले 40 दिन के बाद 2.5 लाख तक देने की बात कही गई. महिलाओं के मुताबिक समय सीमा समाप्त होने के बाद जब महिलाओं ने अपने पैसे की मांग की, तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया. एक साल तक रुपया नहीं मिलने के बाद महिलाओं ने गांव के मुखिया से इसकी शिकायत की.
महिलाओं को डराने की कोशिश
पीड़ित महिलाओं ने कहा कि आरोपी सखिलाल ने 15 हजार के बदले 2.5 लाख देने की बात कही थी. जब सबने अपना ढ़ाई लाख वापस मांगना शुरू किया तो उसने डरा-धमकाकर सबको भगा दिया. आखिर में थक हारकर महिलाओं ने इसकी शिकायत मुखिया से शिकायत की और जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की.
आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह
वहीं, आरोपी सखिलाल का कहना है कि उसपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सबको लोन दिलाता हूं. उसने खुद को दलित बताते हुए कहा कि यहां मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. इसीलिए सब उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं.
मुखिया ने लिया मामले का संज्ञान
इस घटना के बाद गांव के मुखिया शमशाद अहमद ने कहा कि सैकड़ों महिलाएं उनके पास फरियाद लेकर आई थीं. उन्होंने ठगी की बात कही है. अब मामले की जांच कराया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सखिलाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.