ETV Bharat / state

अररिया: फास्टैग नियम लागू होने से सभी वाहनों को मिलेंगे ये फायदे - जाम, प्रदूषण से मिलेगा छुटकरा

टोलप्लाजा पर टैक्स कटा रहे यात्री ने बताया कि फास्टैग बहुत अच्छा नियम लागू किया गया है. इससे सभी लोगों को फायदा होगा. हालांकि कुछ लोगों में जानकारी का अभाव है. इसके लिये जागरूकता अभियान जलाने की जरूरत है.

araria
फास्टैग नियम लागू होने से सभी वाहनों को मिलेगा फायदा
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:43 AM IST

अररिया: देश के सभी हाईवे पर 15 दिसंबर से फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो गया है. अब अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं होगा तो टोल पार करने के लिए लगभग दो गुना चार्ज देना होगा. हर टोल पर फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए स्पेशल लेन भी बनाई गई हैं.

इस नियम के लागू होने से सभी तरह के वाहनों को फायदा है. लेकिन अधिकांश लोगों को जानकारी का अभाव है. लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है. बता दें कि इस नियम के लागू होने से जाम, प्रदूषण व इंधन की बचत होगी. साथ ही डिजीटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा.

araria
फास्टैग नियम लागू होने से सभी वाहनों को मिलेगा फायदा

लोगों को मिलेगी सुविधा
अररिया एनएच 57 हड़याबाड़ा टोल बूथ की प्रबंधक रंजीता कुमारी ने बताया कि यह एक सॉफ्टवेयर है जो सारी गाड़ियों में लगता है. इससे उन सभी चार पहिया वाहन या उससे ज़्यादा चक्के के वाहनों का फायदा मिलेगा जो बार-बार टोल टैक्स कटाने के लिए घंटों जाम में फंसे रहते हैं. इसके अलावा प्रदूषण के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

araria
टोलप्लाजा

जानकारी का है अभाव
वहीं टोलप्लाजा पर टैक्स कटा रहे यात्री ने बताया कि यह बहुत अच्छा नियम है. इससे सभी लोगों को फायदा होगा. हालांकि कुछ लोगों में जानकारी का अभाव है. इसके लिये जागरूकता अभियान जलाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- बहू ऐश्वर्या के उत्पीड़न में गिरफ्तार हो सकती हैं राबड़ी देवी!

मेट्रो कार्ट की तरह करता है काम
वहीं अररिया टोलप्लाज़ा के प्रबंधक हरेराम यादव ने बताया कि यह एक चिप कार्ड है. जिस तरह से मेट्रो सिटी में मेट्रो कार्ड बनाना होता है और उसे रिचार्ज कराना पड़ता है, ठीक उसी तरह यह भी काम करता है. इसकी वैलिडिटी 5 साल तक की हेती है. इसके बाद इसे रिनुअल कराना पड़ता है. यह देश के सभी शहरों में मान्य है.

अररिया: देश के सभी हाईवे पर 15 दिसंबर से फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो गया है. अब अगर आपकी गाड़ी में फास्टैग नहीं होगा तो टोल पार करने के लिए लगभग दो गुना चार्ज देना होगा. हर टोल पर फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए स्पेशल लेन भी बनाई गई हैं.

इस नियम के लागू होने से सभी तरह के वाहनों को फायदा है. लेकिन अधिकांश लोगों को जानकारी का अभाव है. लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है. बता दें कि इस नियम के लागू होने से जाम, प्रदूषण व इंधन की बचत होगी. साथ ही डिजीटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा.

araria
फास्टैग नियम लागू होने से सभी वाहनों को मिलेगा फायदा

लोगों को मिलेगी सुविधा
अररिया एनएच 57 हड़याबाड़ा टोल बूथ की प्रबंधक रंजीता कुमारी ने बताया कि यह एक सॉफ्टवेयर है जो सारी गाड़ियों में लगता है. इससे उन सभी चार पहिया वाहन या उससे ज़्यादा चक्के के वाहनों का फायदा मिलेगा जो बार-बार टोल टैक्स कटाने के लिए घंटों जाम में फंसे रहते हैं. इसके अलावा प्रदूषण के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

araria
टोलप्लाजा

जानकारी का है अभाव
वहीं टोलप्लाजा पर टैक्स कटा रहे यात्री ने बताया कि यह बहुत अच्छा नियम है. इससे सभी लोगों को फायदा होगा. हालांकि कुछ लोगों में जानकारी का अभाव है. इसके लिये जागरूकता अभियान जलाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- बहू ऐश्वर्या के उत्पीड़न में गिरफ्तार हो सकती हैं राबड़ी देवी!

मेट्रो कार्ट की तरह करता है काम
वहीं अररिया टोलप्लाज़ा के प्रबंधक हरेराम यादव ने बताया कि यह एक चिप कार्ड है. जिस तरह से मेट्रो सिटी में मेट्रो कार्ड बनाना होता है और उसे रिचार्ज कराना पड़ता है, ठीक उसी तरह यह भी काम करता है. इसकी वैलिडिटी 5 साल तक की हेती है. इसके बाद इसे रिनुअल कराना पड़ता है. यह देश के सभी शहरों में मान्य है.

Intro:फास्टैग नियम लागू होने से सभी तरह के वाहनों को फायदा, पर अधिकांश लोगों को जानकारी का अभाव, जागरूकता की ज़रूरत, इस नियम के लागू होने से जाम, प्रदूषण व इंधन की बचत होगी, साथ ही डिजीटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। 15 तारीख़ देर रात से नियम लागू। फ़िलहाल एक लेन पर कैश काउंटर खुला है और दो लेन से फास्टैग।


Body:पूरे देश में आधी रात से फास्टैग नियम 15 दिसंबर से लागू किया जा चुका है ऐसे में बिहार के अररिया एनएच57 हड़याबाड़ा टोल बूथ का जायज़ा लेने पहुंचे ईटीवी के जिला संवाददाता से पूर्णिया प्रमंडल टोलबूथ की प्रबंधक रंजीता कुमारी ने बताया कि यह एक सॉफ्टवेयर है जो सारी गाड़ियों में लगता है जिससे कि यह आसानी हो जाएगा हर चार पहिया वाहन या उससे ज़्यादा चक्के के वाहन को जो बार बार टोल टैक्स कटाने के लिए घंटों जाम में फसे होते हैं इससे प्रदूषण के साथ साथ समय का भी बचत होगा। वहीं टोलप्लाज़ा पर टैक्स कटा रहे यात्री ने बताया कि यह बहुत अच्छा नियम है इससे सभी लोगों को फायदा होगा, ज़रूरत है लोगों में जागरूकता लाने की इसके लिए अभियान चलाना होगा।
वहीं इसकी जानकारी दे रहे अररिया टोलप्लाज़ा के प्रबंधक हरेराम यादव ने बताया कि यह एक चिप कार्ड है जैसे जिस तरह से दूसरे शहरों में जाने पर मेट्रो कार्ड बना घूमते हैं ख़त्म होने पर उसमें रिचार्ज कराना पड़ता है बस वही चीज़ यह भी है पांच साल तक का वैलिडिटी होता है उसके बाद रिनुअल कराना पड़ता है एक बार होने के बाद देश के किसी भी कोने में पांच साल तक जा सकते हैं।


Conclusion:संबंधित विसुअल
बाइट यात्री
बाइट अररिया टोल प्लाजा प्रबंधक हरेराम यादव
बाइट पूर्णिया प्रमंडलीय टोलप्लाज़ा प्रबंधक रंजीता कुमारी
सर् यह स्पेशल स्टोरी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.