ETV Bharat / state

अररियाः क्रिकेट टूर्नामेंट में काली मंदिर क्रिकेट क्लब ने एसआर ब्लू को हराया - Araria Cricket League Championship

एसआर ब्लू ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. एसआर ब्लू की टीम 30 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

अररिया
अररिया
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:03 PM IST

अररियाः 30वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का सोमवार का 9वां मैच एसआर ब्लू क्रिकेट क्लब और काली मंदिर क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया. निर्धारित 30-30 ओवर के मैच में एसआर ब्लू ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. एसआर ब्लू की टीम 30 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

काली मंदिर क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नुरुल्लाह ने 52, अरविंद यादव ने 49 और सागर कुमार ने 20 रन बनाए. काली मंदिर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन यादव और राजकुमार ने 2-2 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी काली मंदिर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही तेवर में नजर आए और 22 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिया.

टॉस के बाद हाथ मिलाते दोनों टीम के कप्तान
टॉस के बाद हाथ मिलाते दोनों टीम के कप्तान

ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य थे मुख्य अतिथि
अपनी टीम के लिए खेलते हुए अभिनव कुमार सिंह ने नाबाद 62 रन, अंकित कुमार ने 48 और शशांक ने 37 रन बनाए. एसआर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए इफतकार आलम ने 1 विकेट लिए. मैच के निर्णायक अनामी शंकर और गोपाल झा थे. वहीं, स्कोरिंग का कार्य उज्जवल कुमार ने किया. मैच के मुख्य अतिथि बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्रनाथ शरण थे.

ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार का 'लव-कुश' समीकरण अब JDU की कराएगा नैया पार

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, चांद आजमी, वकार आलम, शादाब शमीम, दिलीप कुमार झा, अमित सेनगुप्ता, जयप्रकाश जयसवाल, पप्पू साह और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

अररियाः 30वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का सोमवार का 9वां मैच एसआर ब्लू क्रिकेट क्लब और काली मंदिर क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया. निर्धारित 30-30 ओवर के मैच में एसआर ब्लू ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. एसआर ब्लू की टीम 30 ओवर में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

काली मंदिर क्रिकेट क्लब ने जीता मैच
अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नुरुल्लाह ने 52, अरविंद यादव ने 49 और सागर कुमार ने 20 रन बनाए. काली मंदिर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुंदन यादव और राजकुमार ने 2-2 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी काली मंदिर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही तेवर में नजर आए और 22 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिया.

टॉस के बाद हाथ मिलाते दोनों टीम के कप्तान
टॉस के बाद हाथ मिलाते दोनों टीम के कप्तान

ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य थे मुख्य अतिथि
अपनी टीम के लिए खेलते हुए अभिनव कुमार सिंह ने नाबाद 62 रन, अंकित कुमार ने 48 और शशांक ने 37 रन बनाए. एसआर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए इफतकार आलम ने 1 विकेट लिए. मैच के निर्णायक अनामी शंकर और गोपाल झा थे. वहीं, स्कोरिंग का कार्य उज्जवल कुमार ने किया. मैच के मुख्य अतिथि बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्रनाथ शरण थे.

ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार का 'लव-कुश' समीकरण अब JDU की कराएगा नैया पार

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, चांद आजमी, वकार आलम, शादाब शमीम, दिलीप कुमार झा, अमित सेनगुप्ता, जयप्रकाश जयसवाल, पप्पू साह और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.