अररिया : फारबिसगंज अनुमंडल के भरगामा प्रखंड से एक दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित पत्रकार अंकित द्वारा स्थानीय थानाध्यक्ष सहित एसपी और डीएसपी तक को फोन कर सूचना दी गई. साथ ही लिखित आवेदन भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें : फारबिसगंज: युवक को समझाना पड़ा महंगा, पुलिस को दे मारा मुक्का
गांव सील किये जाने पर विवाद
मामला भरगामा थाना क्षेत्र का है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव की कोरोना जांच में 103 सैम्पल में 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग द्वारा गांव सील कर दिया गया. जिससे गुसाये ग्रामीणों ने पत्रकार व उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : अररिया: लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, निकाला पैदल मार्च
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
इस बाबत पीड़ित ने भरगामा थाना गांव के करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया है. जिसमें कैश व सोने की चेन लेने की बात भी कही गई है. पीड़ित अंकित ने बताया कि उसका फोन भी छीन लिया गया. वहीं जिले से लेकर अनुमंडल तक के पदाधिकारियों को फोन कर सूचना दी गई. लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं गई है.