अररियाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा एससी एसटी समिति के सदस्य जीतनराम मांझी शुक्रवार को अररिया दौरे पर पहुंचे. मणिपुर में दो लड़कियों को नग्नावस्था में घुमाने की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि मणिपुर में हुई घटना नई नहीं है. इसके पहले बिहार में भी महिला को नंगा घुमाने की घटना हो चुकी है. उस वक्त क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हैं. निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः Manipur women parade case : भीड़ ने मुख्य आरोपी का घर जलाया, चारों आरोपी 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए
"मणिपुर में हुई घटना नई नहीं है. इसके पहले बिहार में भी महिला को नंगा घुमाने की घटना हो चुकी है. उस वक्त क्या हुआ था. इस मामले को लेकर लोकसभा में भी आवाज उठ रही है. हम भी इस घटना की निंदा करते हैं."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
दोषी को बख्शा नहीं जाएगाः जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार कड़ा रुख अख्तियार कर रही है. इस घटना में जो भी दोषी है उनको बख्शा नहीं जाएगा. जीतन राम मांझी ने कहा कि इस मामले को लेकर लोकसभा में भी आवाज उठ रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं कि इस पर कार्रवाई होगी. हम भी इस घटना की निंदा करते हैं. मांझी ने बताया कि वो विधानसभा एससी एसटी समिति के सदस्य के हैसियत से अररिया पहुंचे हैं. संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.
अररिया में किया निरीक्षणः जीतन राम मांझी ने फारबिसगंज स्थित आवासीय अंबेडकर छात्रावास का भी निरीक्षण किया. वहां उन्होंने छात्रों को दी जाने वाली सारी सुविधाओं का भी मुआयना किया. साथ ही वहां के वार्डन और अधिकारी से भी इस संबंध में बात कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. जीतन राम मांझी ने कहा कि अररिया में कनविक्शन रेट शून्य है जो सही बात नहीं ही. उन्होंने अधिकारियों को इस बात को लेकर कई निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी एससी एसटी संबंधित कोई मामला होता है उस भी पर नजर रखें.