अररिया: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क और सजग है. इसी कड़ी में जागरुकता अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में काम किए जा रहे हैं.
जीविका दीदी कर रहीं लोगों को जागरूक
डीपीएम जीविका के नेतृत्व में जीविका दीदी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को जागरूक कर रहीं है. भरगामा प्रखंड की शंकरपुर, रानीगंज की बिशनपुर, सिकटी की आमगाछी पंचायत, अररिया प्रखंड की गरैया में जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा ये अभियान जारी है.
पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर दी जा रही डोर टू डोर जानकारी
महिलाओं को इस संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर गहन जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. इस संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने और साबुन से अपने हाथों को बार-बार धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने देने की अपील की जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील
जीविका दीदी लोगों को बता रहीं है कि अगर जरूरी काम है तो घर से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लोगों को बताया गया कि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को पूरा-पूरा सहयोग करें, तभी कोरोना वायरस के फैलने पर काबू पाया जा सकता है.