अररिया: जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र बेला बसमतिया में 8 मई को जमीन विवाद में आईटीबीपी जवान के पिता और भाई की निर्मम हत्या कर दी गई थी. चार महीने बीतने के बाद भी परिवार खौफ के साये में जिंदगी काट रहा है. अपराधी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं. ऐसे में परिवार ने देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
बढ़ाई जाए सुरक्षा
ईटीवी भारत के माध्यम से आईटीबीपी जवान ने भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से अपने पिता और भाई के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना प्रभारी अपराधियों के साथ मिले हुए हैं. ऐसे में उनसे निषप्क्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती, इसलिए इस मामले को सीबीआई के हाथों में सौपा जाए. उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है.
सुरक्षा के बावजूद अपराधियों ने परिवार के दी धमकी
पीड़ित परिवार के घर पर पांच हवलदार और एक सबइंस्पेक्टर को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. इस सुरक्षा के बावजूद भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि देर रात घर में घुसकर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली. जब सुरक्षाकर्मी आहट सुनकर टॉर्च जला कर देखते तबतक अपराधी फरार हो गए. हालांकि एसपी ने बताया कि घटना में सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगाया है. जिस वजह से उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्टे आर्डर खत्म होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
8 मई को सुबह आईटीबीपी जवान के पिता और भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे जवान के पिता उदीनचंद दास और भाई पवन दास की नेपाल से लौटने के दौरान हत्या कर दी थी. दोनों सुबह मकई कटाई के लिए मजदूर खोजने गांव से नेपाल क्षेत्र में गए थे.