अररियाः तीसरे चरण के चुनावों के लिए रविवार शाम 5 बजे के बाद प्रचार थम गया है. इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है. 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर को चुनाव के दिन तक सील कर दिया गया है. इस दौरान बॉर्डर पर किसी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी.
भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर को रविवार शाम 6 बजे से 23 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अररिया निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव और एसपी धूरत सायिली ने प्रेस कांफ्रेंस कर संवाददाताओं को चुनावी संबंधी जानकारी दी.
पिंक बूथ भी तैयार
डीएम ने बताया कि 1805439 मतदाता 1723 बूथों पर मंगलवार 23 अप्रैल को अपने मतों का प्रयोग करेंगे. चिन्हित 42 मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए 39 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. वहीं, 95 प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता पर्ची का वितरण करवाया जा चुका है. इसके साथ ही जिले के 13 मतदान केंद्र को पिंक बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी.
मुख्य बातें
- अररिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम 6 बजे तक होगा.
- चुनावी मैदान में कुल 12 प्रतियाशी हैं.
- तीसरे चरण के चुनावों के लिए170 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं.
- 2245 छोटे और बड़े वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया गया है.
- 7599 कर्मी चुनाव कार्य में लगाये गए हैं.
- सिकटी प्रखंड के 8 कम्युनिकेशन शैडो बूथों के लिए तीन सेटेलाइट फोन और एक वीएचएफ फोन उपलब्ध कराये गये हैं.
- सुपौल, पूर्णियां एवं किशनगंज ज़िला बॉडर के साथ नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है.
- सुरक्षा के लिए जिले में 24 चेक पोस्ट बनाये गए हैं.
- कुल 18 केंद्रीय अर्द्ध सैनिक कंपनी के साथ साथ बीएमपी की 17 कंपनी 1316 पुलिस पदाधिकारी और 3000 जिला पुलिस और अररिया ज़िले के 2023 होमगार्ड को मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात रखा जाएगा.