ETV Bharat / state

अररियाः चुनावों के मद्देनजर 23 अप्रैल तक भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर को किया गया सील - चुनाव

रविवार शाम 6 बजे से 23 अप्रैल तक के लिए भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बॉर्डर पर किसी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी.

एसपी और डीएम ने बैठक कर दी जानकारी
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 1:40 AM IST

अररियाः तीसरे चरण के चुनावों के लिए रविवार शाम 5 बजे के बाद प्रचार थम गया है. इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है. 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर को चुनाव के दिन तक सील कर दिया गया है. इस दौरान बॉर्डर पर किसी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी.

भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर को रविवार शाम 6 बजे से 23 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अररिया निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव और एसपी धूरत सायिली ने प्रेस कांफ्रेंस कर संवाददाताओं को चुनावी संबंधी जानकारी दी.

पिंक बूथ भी तैयार
डीएम ने बताया कि 1805439 मतदाता 1723 बूथों पर मंगलवार 23 अप्रैल को अपने मतों का प्रयोग करेंगे. चिन्हित 42 मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए 39 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. वहीं, 95 प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता पर्ची का वितरण करवाया जा चुका है. इसके साथ ही जिले के 13 मतदान केंद्र को पिंक बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी.

तीसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी

मुख्य बातें

  • अररिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम 6 बजे तक होगा.
  • चुनावी मैदान में कुल 12 प्रतियाशी हैं.
  • तीसरे चरण के चुनावों के लिए170 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं.
  • 2245 छोटे और बड़े वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया गया है.
  • 7599 कर्मी चुनाव कार्य में लगाये गए हैं.
  • सिकटी प्रखंड के 8 कम्युनिकेशन शैडो बूथों के लिए तीन सेटेलाइट फोन और एक वीएचएफ फोन उपलब्ध कराये गये हैं.
  • सुपौल, पूर्णियां एवं किशनगंज ज़िला बॉडर के साथ नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है.
  • सुरक्षा के लिए जिले में 24 चेक पोस्ट बनाये गए हैं.
  • कुल 18 केंद्रीय अर्द्ध सैनिक कंपनी के साथ साथ बीएमपी की 17 कंपनी 1316 पुलिस पदाधिकारी और 3000 जिला पुलिस और अररिया ज़िले के 2023 होमगार्ड को मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात रखा जाएगा.

अररियाः तीसरे चरण के चुनावों के लिए रविवार शाम 5 बजे के बाद प्रचार थम गया है. इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है. 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर को चुनाव के दिन तक सील कर दिया गया है. इस दौरान बॉर्डर पर किसी तरह की आवाजाही पर रोक रहेगी.

भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर को रविवार शाम 6 बजे से 23 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अररिया निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव और एसपी धूरत सायिली ने प्रेस कांफ्रेंस कर संवाददाताओं को चुनावी संबंधी जानकारी दी.

पिंक बूथ भी तैयार
डीएम ने बताया कि 1805439 मतदाता 1723 बूथों पर मंगलवार 23 अप्रैल को अपने मतों का प्रयोग करेंगे. चिन्हित 42 मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए 39 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. वहीं, 95 प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता पर्ची का वितरण करवाया जा चुका है. इसके साथ ही जिले के 13 मतदान केंद्र को पिंक बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी.

तीसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी

मुख्य बातें

  • अररिया लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम 6 बजे तक होगा.
  • चुनावी मैदान में कुल 12 प्रतियाशी हैं.
  • तीसरे चरण के चुनावों के लिए170 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं.
  • 2245 छोटे और बड़े वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया गया है.
  • 7599 कर्मी चुनाव कार्य में लगाये गए हैं.
  • सिकटी प्रखंड के 8 कम्युनिकेशन शैडो बूथों के लिए तीन सेटेलाइट फोन और एक वीएचएफ फोन उपलब्ध कराये गये हैं.
  • सुपौल, पूर्णियां एवं किशनगंज ज़िला बॉडर के साथ नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है.
  • सुरक्षा के लिए जिले में 24 चेक पोस्ट बनाये गए हैं.
  • कुल 18 केंद्रीय अर्द्ध सैनिक कंपनी के साथ साथ बीएमपी की 17 कंपनी 1316 पुलिस पदाधिकारी और 3000 जिला पुलिस और अररिया ज़िले के 2023 होमगार्ड को मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात रखा जाएगा.
Intro:( खबर पॉवर डाइरेक्टर से गई है )
आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया है अररिया में 23 अप्रैल को मतदान होना है । भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर को आज छह बजे से सील करदिया गया है इसकी अवधी मतदान के दिन शाम छह बजे तक रहेगी इस दरमियान बॉडर पर किसी प्रकार की आवाजाही पर रोक रहेगा ।


Body:चुनाव प्रचार के थम जाने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अररिया निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलापदधिकारी बैद्यनाथ यादव और एसपी धूरत सायिली ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर संवाददाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी दी । डीएम ने बताया कि 1805439 मतदाता 1723 बूथों पर मंगलवार 23 अप्रैल को अपने मतों का प्रयोग करेंगे । चिन्हित 42 मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए 39 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है । 95 प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता पर्ची का वितरण करवाया जा चुका है । ज़िले के 13 मतदान केंद्र को पिंक बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी । 170 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं । 2245 छोटे एवं बड़े वाहनों को चुनाव कार्य में लगाया गया है । 7599 कर्मी चुनाव कार्य में लगाये गए हैं । सिकटी प्रखंड के 8 कम्युनिकेशन शैडो बूथों के लिए तीन सेटेलाइट फोन एवं एक वीएचएफ फोन उपलब्ध करायेगये हैं । सुपौल, पूर्णियां एवं किशनगंज ज़िला बॉडर के साथ नेपाल की अंतराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है । एसपी धूरत सायिली ने सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया ज़िले में 24 चेक पोस्ट बनाये गए हैं कुल 18 केंद्रीय अर्द्ध सैनिक कंपनी के साथ साथ बीएमपी की 17 कंपनी 1316 पुलिस पदाधिकारी एवं 3000 जिला पुलिस और अररिया ज़िले के 2023 होमगार्ड को मतदान के दिन ड्यूटी पर तैनात रखा जाएगा ।
बाइट - बैद्यनाथ यादव, डीएम ।
बाइट - धूरत सायिली, एसपी ।


Conclusion:अररिया लोकसभा में मतदान का समय शुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा जो शाम 6 बजे तक होगा । चुनावी मैदान में कुल 12 प्रतियाशी हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.