अररिया: जिले में एक महिला की उसके ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हत्या की वजह नहीं बतायी. हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि हत्या दहेज की बढ़ती मांग को लेकर की गई है.
दहेज के लिए हत्या
दरअसल, पूरा मामला जिले के पलासी थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार को एक महिला चांदनी की हत्या दहेज के लिए कर दी गई. बताया गया है कि महिला की शादी को 6 साल हुए थे. मृतक चांदनी देवी महादेव कोल गांव के युगेश मांझी की पत्नी थी. चांदनी के परिजनों ने उसके ससुराल वालों की हर मांग को पूरा किया, लेकिन अंत में दहेज के लोभ में चांदनी को मौत के घाट उतार दिया गया.
बाइक के लिए पति ने दी मौत
घटना के बाद मृतक के पिता और किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के हल्दीखोड़ा खरसन टोली निवासी चंद्र मोहन मांझी ने दामाद युगेश मांझी सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में दहेज में बाइक नहीं देने से चांदनी देवी की हत्या का आरोप लगाया गया है. सूचना मिलते ही पलासी थानेदार ओमप्रकाश और सहायक थानेदार संजय राम पुलिस ने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
मृतक के पिता ने बताया कि करीब 6 साल पहले उसने अपनी बेटी की शादी मंगलू मांझी के बेटे युगेश मांझी के साथ की थी. शादी में उपहार दिया गया. शुरू में सब कुछ ठीक-ठाक रहा. बेटी को दो संतानें भी हुईं. इसके बाद 2 साल पहले ससुराल वालों की ओर से मायके से बाइक की मांग की गई. बेटी ने जब विरोध किया. तो उसे बराबर परेशान किया जाने लगा. इस दौरान बीती रात पति युगेश मांझी सहित उसके परिजनों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी चांदनी देवी को पहले तो पीटा फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.