अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 12 लाख नेपाली रुपये मिले हैं. इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है. हवाला कारोबारी को भारत और नेपाल के सीमावर्ती शहर जोगबनी (Jogbani) के चाणक्य चौक के पास गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चलता है भिखारियों का अपना बैंक, ब्याज और जरूरत पड़ने पर मिलता है लोन
जोगबनी पुलिस और एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में 29 साल के लक्ष्मण कुमार साह को पकड़ा गया. वह नेपाल के विराटनगर के बुद्धनगर का रहने वाला है. जोगबनी पुलिस और एसएसबी ने बयान जारी कर बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि एक हवाला कारोबारी भारी मात्रा में रुपये लेकर नेपाल जाने वाला है.
इस सूचना के बाद नेपाल से सटे नाका पर जवानों को तैनात कर दिया गया. हवाला कारोबारी अपनी नेपाल नंबर की बाइक से जोगबनी के धर्मशाला के रास्ते चाणक्य चौक होते हुए नेपाल में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान वह नाका पर तैनात जवानों को देखकर भागने लगा. जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर हेलमेट और सीट के अंदर छिपाकर रखे 12 लाख रुपये (नेपाली) बरामद किए गए.
"गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गई. उसका कहना है कि सहकारी बैंक की वसूली का 4 लाख रुपये है. बाकी के 8 लाख रुपये काली मिर्च, सुपारी व मटर की तस्करी के हैं. पैसे फारबिसगंज के व्यापारी रूपेश के कहने पर जोगबनी के किसी ललित से लिये थे. इस मामले में जांच चल रही है."- आफताब अहमद, थाना प्रभारी, जोगबनी
यह भी पढ़ें- दबंगों ने घर में घुसकर पूर्व पार्षद को दी जान से मारने की धमकी