फारबिसगंज/अररिया: बिहार के अररिया में हरियाणा पुलिस ने एक अपहृत लड़की को बरामद किया है. हरियाणा आईएमटी मानेसर से लड़की पांच फरवरी से गायब थी. हरियाणा पुलिस ने भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर वार्ड संख्या 6 से बरामद किया है. भरगामा थाना पुलिस के सहयोग से हरियाणा की पुलिस को सफलता मिली है. हालांकि लड़का पुलिस की गिरफ्त से फरार है. लड़की की निशानदेही पर लड़के की तलाश की जा रही है. भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि बरामद नाबालिग लड़की को हरियाणा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Araria Crime: मां ने चाचा से कर ली दूसरी शादी.. गुस्साए बेटे ने सौतेले बाप को मार डाला.. नदी किनारे दफनाया शव
लड़की पांच फरवरी से गायब थी: हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल मीणा ने बताया कि हरियाणा के मानेसर थाना क्षेत्र की अपहृत भावना पांच फरवरी से गायब थी. जिसके बाद परिजन ने आसपास में खोजबीन जारी की. आईएमटी मानेसर थाना में अपह्रत लड़की की मां ने अपहरण का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद हरियाणा पुलिस हरकत में आई और स्थानीय लोगों की निशानदेही पर छापेमारी की गई.
मोबाइल लोकेशन से मिला ठिकाना : मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया गया तो लड़की का मोबाइल लोकेशन अररिया जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत बीरनगर वार्ड संख्या 6 बताया गया. हरियाणा पुलिस की टीम भरगामा थाना पहुंची और भरगामा थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी में भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर वार्ड संख्या 6 से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया.
"लड़की को भगाकर लाने वाला फरार है.अपहृत लड़की के बयान की निशानदेही पर लड़के का तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." - मीणा, हेड कांस्टेबल, आईएमटी मानेसर हरियाणा
" लड़की पांच फरवरी से गायब थी. हरियाणा पुलिस और जिले की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. लड़के की तलाश की जा रही है." -आदित्य कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष