ETV Bharat / state

अररिया: भारी बारिश के कारण कट गया त्रिसूलिया घाट पुल का आधा एप्रोच - परमान नदी

अररिया में परमान नदी पर बने पुल का आधा एप्रोच बारिश के कारण कट गया है. इसकी मरम्मत नहीं किया जा रहा है.

त्रिसूलिया घाट पुल का आधा एप्रोच
त्रिसूलिया घाट पुल का आधा एप्रोच
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:27 PM IST

अररिया: बिहार में कोरोना के बीच बाढ़ का कहर जारी है. इस बीच सरकारी लापरवाही और बदइंतजामी की कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. प्रशासनिक उदासीनता का ताजा उदाहरण अररिया जिला मुख्यालय से सामने आया है.

अररिया के त्रिसूलिया घाट पर बना पुल का एप्रोच आजकल किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देता नजर आता है. शहर के करीब होकर बहने वाली परमान नदी पर बीते 2 साल पहले यह पुल बना था. इस पुल से अररिया सहित कुर्साकांटा, सिकटी और पलासी प्रखंड के हजारों लोगों का जिला मुख्यालय तक आवागमन करते हैं. लेकिन इस पुल के 100 मीटर दोनों तरफ सड़क का फुटपाथ तक नहीं हैय.

बारिश के कारण बढ़ी परेशानी
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी बह गई है. त्रिसूलिया घाट पुल के दोनों छोर पर एप्रोच काटता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण बताते हैं कि आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है. लेकिन आज तक इसकी मरम्मत का कोई कार्य नहीं हुआ.

अररिया: बिहार में कोरोना के बीच बाढ़ का कहर जारी है. इस बीच सरकारी लापरवाही और बदइंतजामी की कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. प्रशासनिक उदासीनता का ताजा उदाहरण अररिया जिला मुख्यालय से सामने आया है.

अररिया के त्रिसूलिया घाट पर बना पुल का एप्रोच आजकल किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देता नजर आता है. शहर के करीब होकर बहने वाली परमान नदी पर बीते 2 साल पहले यह पुल बना था. इस पुल से अररिया सहित कुर्साकांटा, सिकटी और पलासी प्रखंड के हजारों लोगों का जिला मुख्यालय तक आवागमन करते हैं. लेकिन इस पुल के 100 मीटर दोनों तरफ सड़क का फुटपाथ तक नहीं हैय.

बारिश के कारण बढ़ी परेशानी
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी बह गई है. त्रिसूलिया घाट पुल के दोनों छोर पर एप्रोच काटता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण बताते हैं कि आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है. लेकिन आज तक इसकी मरम्मत का कोई कार्य नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.