अररियाः जोकीहाट थाना के सिमरिया पंचायत में गुरुवार को छेड़खानी मामले काे लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर छेड़खानी के आरोपी ने लड़की के पिता पर लोहे के रॉड से हमला कर मार डाला (Murder for opposing molestation in Araria ). मामले में बीच बचाव करने पहुंची लड़की के भाई और मां पर तलवार से हमला किया गया. लड़की की मां का हाथ जख्मी हो गया. लड़की के भाई के सिर पर तलवार से जख्म बन गया है.
इसे भी पढ़ेंः अररिया में वार्ड सदस्य की गला रेतकर हत्या, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम
दो वर्षों से कर रहा था छेड़छाड़ः घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पुत्री ने बताया कि दो वर्षों से उसकी बहन के साथ गांव का ही एक युवक छेड़छाड़ कर रहा था. इसका विरोध उनलोगों ने किया था. बात बढ़ने पर इसकी जानकारी अपने पिता को दी. पिता ने गांव में पंचायत कराने की बात कही थी. गुरुवार को बहन घास काटने के लिए गई थी तभी विरोधी पक्ष की एक महिला आयी और बाल पकड़ कर गाली गलौज करने लगी. उसे खींचते हुए घर ले जाने लगी. उसकी बहन किसी तरह जान बचा कर भागी और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ेंः अररिया सदर अस्पताल में इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
छह के खिलाफ शिकायतः घटना की सूचना मिलने के बाद उसके पिता भी घर पहुंचे. परिजन को समझा कर शांत कराया. घटना की जानकारी लेने बाहर निकले थे तभी छेड़खानी करने वाला युवक बाइक से आया और सरिया से पिता पर हमला कर दिया. मौके पर उनकी मौत हो गई (Father murdered for opposing molestation in Araria). पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. घटना के बाबत मृतक के पुत्र ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.