अररिया: बिहार के अररिया जिले की नगर थाना पुलिस और डीआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि एक सीमेंट मिक्सर लॉरी में अवैध नशीला (Ganja recovered in Araria) पदार्थ है. इसी को लेकर पुलिस की टीम ने शुक्रवार की देर शाम छापामारी कर कुसियारगांव के पास सड़क के किनारे ढाबा के पास खड़ी लॉरी को जब्त कर लिया. जब्त करने के बाद नगर थाना लाया गया. चालक से पूछताछ पर पता चला कि इसके अंदर कोई नशीला पदार्थ रखा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः Cattle Smuggling In Araria: फारबिसगंज पुलिस ने कंटेनर पर सवार 35 मवेशी किया बरामद
'डीआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ अररिया के रास्ते होकर गुजरने वाला है. एक टीम गठित की गयी जिसमें डीआईयू के पदाधिकारी और पुलिस की टीम शामिल थी. टीम ने शुक्रवार की शाम कुसियार गांव स्थित एनएच 57 के किनारे एक ढाबा के पास सीमेंट मिक्सर ढोने वाली टैंक लॉरी खड़ी थी. उसकी जांच की गयी तो अंदर से भारी मात्रा में गांजा के पैकेट बरामद किये गये'- शिव शरण साह, नगर थाना अध्यक्ष
लॉरी की तलाशीः पुलिस ने इस लॉरी की तलाशी ली तो कई पैकेट बरामद किये गये. उन्हें खोला गया तो उसमें गांजा मिला. काफी मुश्किलों के बाद लॉरी की छत पर लगे ढक्कन से पुलिसकर्मी अंदर गए और उन पैकेटों को निकाला. तकरीबन 100 सौ से ज्यादा पैकेट मिले. गांजा को एक, दो, तीन, चार, पांच और 20 किलो में पैक किया गया था. बरामद पैकेटों का वजन किया गया तो उसमें 1589 किलोग्राम गांजा था. इसकी कीमत बाजार के अनुसार डेढ़ करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है. इसे जिले में अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Araria Crime News: ट्रैक्टर के ट्रेलर पर लदा 55 पॉकेट खाद जब्त, दुकानदार के खिलाफ FIR
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया उसमें लॉरी का चालक मो.अब्बास और उसका बेटा तौहीद है. नगर थाना अध्यक्ष शिवशरण साह ने बताया कि डीआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ अररिया के रास्ते होकर गुजरने वाला है. इसी को लेकर हम लोगों ने एक टीम गठित की, जिसमें डीआईयू के पदाधिकारी और पुलिस की टीम शामिल थी. टीम ने शुक्रवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव स्थित एनएच 57 के किनारे एक ढाबा के पास सीमेंट मिक्सर ढोने वाली टैंक लॉरी खड़ी थी.
तस्कर का लिंक खंगाला जा रहाः पास के ढाबा में चालक और उसका बेटा मौजूद था. पूछताछ में उसने बताया कि लॉरी को गुवाहटी से लेकर आ रहा है. पुलिस ने लॉरी को जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया. नगर थाना लाकर जांच की गयी तो लॉरी के अंदर से भारी मात्रा में गांजा के पैकेट बरामद किये गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी चालक से पूछताछ की जा रही है. वाहन के मालिक और तस्कर के लिंक का पता किया जा रहा है. तभी खुलासा हो पाएगा कि यह गांजा अररिया से कहां ले जाना था.