अररिया: बिहार में कहने को तो बीते 6 साल से शराबबंदी लागू (Bihar Liquor Ban) है. लेकिन हकीकत किसी से छिपी हुई नहीं है. बिहार के अररिया जिले की पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त (foreign liquor recovered from truck in Araria) की है. यहां रानीगंज थाना पुलिस की टीम ने पांच सौ से अधिक कार्टन विदेशी शराब की खेप को पकड़ा, जिसकी कीमत 50 लाख की बताई जा रही है. शराब की खेप अररिया से रानीगंज जा रही थी. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया गया है. रानीगंज में पुलिस कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: अररिया: शौचालय की सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक से शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
अररिया में 50 लाख की विदेशी शराब जब्त : बताया जाता है कि अररिया की रानीगंज थाना पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली की आलू और भूसे के ढेर के अंदर छिपाकर ट्रक से विदेश शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पाकर रानीगंज थाना पुलिस ने रविवार देर रात अररिया रानीगंज मार्ग में छतियौना के पास नाकेबंदी कर 50 लाख की विदेशी शराब जब्त की. रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
''गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से तस्करी कर अररिया रानीगंज के रास्ते विदेशी शराब की बड़ी खेप आनेवाली है. सूचना के बाद अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. गाड़ियों की जांच के दौरान राजस्थान नंबर की ट्रक संख्या आरजे 23 जीसी 4427 को रोककर तलाशी ली गयी. जिसमें आलू और भूसे की ढेर में छिपाकर शराब लाई जा रही थी. मौके से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' - कौशल कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: शराब माफियाओं ने कब्रिस्तान को भी नहीं बख्शा, बेगूसराय में कब्रगाह से बरामद हुई शराब की बोतलें