अररियाः जिले के मछुआरा समाज के दर्जनों लोगों ने रानीगंज थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. मछुआरों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया है.
मछुआरा समाज के लोगों ने किया थाने का घेराव
आरोप है कि रानीगंज बरबन्ना पंचायत में दबंगों ने नदी में जहर डाल कर मछली को मार दिया. पीड़ित मछुआरों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मछुआरों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया है. सारे मछुआरे मंगलवार को थाने का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और मुआवजे की मांग करने लगे.
मछुआरा समाज के लोगों ने की मुआवजे की मांग
हालांकि एसएचओ श्याम नंदन ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. जिस वजह से उसे छोड़ दिया गया है. लेकिन गाड़ी का कागज नहीं दिखाने पर बाइक जब्त कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें आवेदन नहीं मिला था. जिस वजह से कर्रवाई नहीं कर सके.