अररिया: बिहार पुलिस द्वारा हर साल 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के बीच की दूरियों को खत्म करने का काम किया जाता है. इसकी जानकारी देते हुए अररिया पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने बताया कि पहले दिन रन फॉर पीस का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें.. BUDGET UPDATE LIVE : विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदन में विपक्ष का हंगामा
'23 फरवरी को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस में विद्यालय के बच्चों के साथ बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों और शराबबंदी, जल जीवन हरियाली, कोविड-19 आदि विषयों पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद मोहनी देवी स्कूल में ही जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और कोविड-19 विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 24 फरवरी को जल जीवन हरियाली, शराबबंदी कोविड-19 संक्रमण से बचाव कार्यक्रम के तहत अररिया नगर थाना परिसर से सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी'.- एसपी, हृदयकान्त
ये भी पढ़ें.. अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में अलर्ट जारी
ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के विषय पर कार्यशाला का आयोजन
24 फरवरी को खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम के अवसर पर अररिया पुलिस एवं बोची गांव के पब्लिक के बीच खेल का आयोजन किया जाएगा. 25 फरवरी को चिन्हित किसी स्कूल में पुलिस जनता के संबंध विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 26 फरवरी को स्कूल और कॉलेजों में ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद
अंतिम दिन 27 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा. मौके पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.