ETV Bharat / state

Fire In Araria: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग, 3 बच्चों की झुलसकर मौत

बिहार के अररिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अगलगी की घटना में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. भरगामा थाना क्षेत्र स्थित वीरनगर बिषहरिया गांव में घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से तीन बच्चों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि चौथे बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट
अररिया में बिजली के शॉर्ट सर्किट
author img

By

Published : May 11, 2023, 2:18 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. भरगामा थाना अंतर्गत इलाके में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण तीन मासूम बच्चों की मौत (Three Child Dead in Araria in Fire) हो गई. जबकि इस भीषण आग में एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. जिसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Fire In khagaria: 24 घंटे में तीन जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट से कई घरों में भीषण आग: अररिया के भरगामा प्रखंड के वीरनगर विषहरिया गांव में आग लगने का कारण बिजली में शॉर्ट सर्किट भी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि इस भयानक आग से झुलसने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में मौजूद एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पूर्णियां सदर अस्पताल भेजा गया है.

फायर बिग्रेड ने पाई आग पर सफलता: मिली जानकारी के अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर विषहरिया वार्ड संख्या दस के शहादत टोला समेत कई और परिवार का घर जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी की घटना उस समय हुई है, जब लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे. किसी ने मौके से भरगामा थाना स्थित फायर ब्रिगेड को सूचना दी. तब जाकर ग्रामीणों के सहयोग से फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफलता पाई है. इस भयावह आग में कई लोगों के कई सामान जलकर राख हो गये.

आगजनी से तीन बच्चों की मौत: इस आगजनी की घटना में शहादत टोला निवासी रोशनी परवीन और पुत्र आजाद, के साथ ही अल्ताफ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नवाज नामक बच्चा बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए पहले पूर्णिया और फिर भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना पाकर देर रात भरगामा थाना से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस तरह की आगजनी में करीब 16 परिवार के 20 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. इस अगलगी की घटना के बाद से पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है.

"वीरनगर विषहरिया मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी के लिए दूसरे प्रान्तों में जाते हैं. गरीबी के कारण घास की झोपड़ी में रहते हैं. अचानक से बिजली में शॉर्ट सर्किट होने से आसपास के सभी घरों में आग लग गई". - असलम बेग, स्थानीय पीड़ित

गांव के नजदीक दमकल कार्यायल की मांग: भरगामा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने 16 घरों में आग लगने की पुष्टि की है. मौके पर मौजूद असलम बेग ने बताया कि वीरनगर विषहरिया मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी के लिए दूसरे प्रान्तों में जाते हैं. गरीबी के कारण घास की झोपड़ी में रहते हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीण मजहर आलम और अमजद ने पूरी घटना की जानकारी दी. उनलोगों ने कहा कि गांव के आसपास ही फायर ब्रिगेड की टीम होनी चाहिए. ताकि भविष्य में कोई घटना हो तब दमकल की गाड़ी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच सके.

अररिया: बिहार के अररिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. भरगामा थाना अंतर्गत इलाके में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण तीन मासूम बच्चों की मौत (Three Child Dead in Araria in Fire) हो गई. जबकि इस भीषण आग में एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. जिसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Fire In khagaria: 24 घंटे में तीन जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

शॉर्ट सर्किट से कई घरों में भीषण आग: अररिया के भरगामा प्रखंड के वीरनगर विषहरिया गांव में आग लगने का कारण बिजली में शॉर्ट सर्किट भी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि इस भयानक आग से झुलसने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में मौजूद एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पूर्णियां सदर अस्पताल भेजा गया है.

फायर बिग्रेड ने पाई आग पर सफलता: मिली जानकारी के अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर विषहरिया वार्ड संख्या दस के शहादत टोला समेत कई और परिवार का घर जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि आगजनी की घटना उस समय हुई है, जब लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे. किसी ने मौके से भरगामा थाना स्थित फायर ब्रिगेड को सूचना दी. तब जाकर ग्रामीणों के सहयोग से फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफलता पाई है. इस भयावह आग में कई लोगों के कई सामान जलकर राख हो गये.

आगजनी से तीन बच्चों की मौत: इस आगजनी की घटना में शहादत टोला निवासी रोशनी परवीन और पुत्र आजाद, के साथ ही अल्ताफ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नवाज नामक बच्चा बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए पहले पूर्णिया और फिर भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना पाकर देर रात भरगामा थाना से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. इस तरह की आगजनी में करीब 16 परिवार के 20 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. इस अगलगी की घटना के बाद से पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है.

"वीरनगर विषहरिया मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी के लिए दूसरे प्रान्तों में जाते हैं. गरीबी के कारण घास की झोपड़ी में रहते हैं. अचानक से बिजली में शॉर्ट सर्किट होने से आसपास के सभी घरों में आग लग गई". - असलम बेग, स्थानीय पीड़ित

गांव के नजदीक दमकल कार्यायल की मांग: भरगामा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने 16 घरों में आग लगने की पुष्टि की है. मौके पर मौजूद असलम बेग ने बताया कि वीरनगर विषहरिया मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग मजदूरी के लिए दूसरे प्रान्तों में जाते हैं. गरीबी के कारण घास की झोपड़ी में रहते हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीण मजहर आलम और अमजद ने पूरी घटना की जानकारी दी. उनलोगों ने कहा कि गांव के आसपास ही फायर ब्रिगेड की टीम होनी चाहिए. ताकि भविष्य में कोई घटना हो तब दमकल की गाड़ी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.