अररियाः बिहार के अररिया में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और ट्रक जलकर राख हो गया. घटना कुर्साकांटा-कुआड़ी पीडब्ल्यूडी सड़क के शीशाबाड़ी कटफर मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम की बतायी जा रही है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से जूट लोड ट्रक धूं धूंकर जल रहा है.
अररिया में आग लगने से ट्रक जलकर राखः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जूट लदे ट्रक सड़क से जा रहा था. इसी दौरान सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ट्रक का चालक व खलासी किसी तरह ट्रक से नीचे कूदकर अपनी-अपनी जान बचायी. ड्राइवर और खलासी के हल्ला करने पर ग्रामीण जमा हुए. ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद ट्रक को जलने से बचाया नहीं जा सका.
पचास लाख से अधिक नुकसानः ट्रक कुआड़ी निवासी व्यवसाई मो. एकलाक का है. इस घटना में 50 लाख से अधिक रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक पर जूट लोड कर बाहर भेजने की तैयारी थी. घटना की सूचना मिलते ही कुआड़ी ओपी अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस व ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. बाद में दमकल की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तबतक ग्रामीणों ने आग बुझा दिया था.
यह भी पढ़ेंः पटना के अटल पथ के पार्किंग में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलने लगी थाने की जब्त गाड़ी
यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में पाट लदे ट्रक में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी