ETV Bharat / state

अररिया: महिला की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत, डॉक्टर क्लीनिक छोड़ फरार - फरार

मृतक महिला समरीन का इलाज बीते 16 दिनों से नीजी डॉक्टर के यहां चल रहा था. वह गैस की मरीज थी. हालात ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाने को कहा जब कंपाउंडर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया तो फौरन उसकी म्रत्यु हो गई.

मृतक महिला
author img

By

Published : May 29, 2019, 2:43 AM IST

अररिया: जिले के निजी अस्पताल में इलाज कराने आई महिला समरीन की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. महिला के परिजनों ने बताया कि वह गैस की बीमारी से परेशान थी. जिसका इलाज इस क्लिनिक में बीते 16 दिनों से चल रहा था.

हंगामा करते मृतक के परिजन

परिजन कुलसुम ने बताया कि समरीन का इलाज बीते 16 दिनों से नीजी डॉक्टर के यहां चल रहा था. वह गैस की मरीज थी. इलाज के दौरान हालात ज्यादा खराब हुआ तो डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाने को कहा जब कंपाउंडर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया कि फौरन उसकी म्रत्यु हो गई.

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

वहीं, मौके का फायदा उठा कर डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए. नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. जिससे एक घण्टे के लिए आवागमन बाधित रहा. बाद में कुछ गणमान्य लोंगो के समझाने के बाद रास्ते से शव को हटाकर परिजन घर ले गए.

अररिया: जिले के निजी अस्पताल में इलाज कराने आई महिला समरीन की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. महिला के परिजनों ने बताया कि वह गैस की बीमारी से परेशान थी. जिसका इलाज इस क्लिनिक में बीते 16 दिनों से चल रहा था.

हंगामा करते मृतक के परिजन

परिजन कुलसुम ने बताया कि समरीन का इलाज बीते 16 दिनों से नीजी डॉक्टर के यहां चल रहा था. वह गैस की मरीज थी. इलाज के दौरान हालात ज्यादा खराब हुआ तो डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाने को कहा जब कंपाउंडर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया कि फौरन उसकी म्रत्यु हो गई.

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

वहीं, मौके का फायदा उठा कर डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए. नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. जिससे एक घण्टे के लिए आवागमन बाधित रहा. बाद में कुछ गणमान्य लोंगो के समझाने के बाद रास्ते से शव को हटाकर परिजन घर ले गए.

Intro:निजी अस्पताल में इलाज कराने आई महिला को गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। महिला के परिजनों ने बताया कि गैस की बीमारी से परेशान थे जिसका इलाज इस निजी क्लिनिक में बीते 16 दिनों से चल रहा था। घटना के बाद परिजन शव को सड़क पर रख प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं डॉक्टर पी के मिश्रा क्लीनिक छोड़ कर फ़रार हो गए हैं।


Body:अररिया हॉस्पिटल रोड के पास निजी क्लीनिक इलाज कराने आई मरीज़ को ग़लत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई है, जिस क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा था वह डॉक्टर पी के मिश्रा जिनके बोर्ड में जनरल फिजिशियन लिखा हुआ है। पैकटोला पंचायत निवासी सम्ब्रिन का इलाज बीते 16 दिनों इसी डॉक्टर के यहां चल रहा था गैस की मरीज़ थी हालात ज़्यादा ख़राब हुआ तो डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाने को कहा जब कॉपोउंडर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया कि फ़ौरन उसकी म्रत्यु हो गई जिसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। मौक़े का फ़ायदा उठा कर डॉक्टर क्लीनिक छोड़ फ़रार हो गए। नाराज़ परिजन शव को सड़क पर रख हल्ला हंगामा करने लगे जिससे एक घण्टे के लिए आवागमन बाधित रहा बाद में कुछ गणमान्य लोंगो के समझाने के बाद रास्ते से शव हो हटा परिजन घर ले गए।


Conclusion:विसुअल, बाइट परिजन
डॉक्टर क्लीनिक छोड़ कर फ़रार हो गए हैं और सीएस ऑफिस का वक़्त ख़त्म होने के बाद घर के लिए रवाना हो चुके थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.