अररिया: सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड से एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया है. यह दलाल महिला मरीज की अटेंडेंट बनकर प्रसव वार्ड में घुस कर नर्स का काम करने लगी. जिसकी शिकायत महिला वार्ड में काम कर रही नर्स ने अस्पताल प्रबंधन से किया. अस्पताल प्रबंधन ने महिला से पूछताछ की फिर नर्स की लिखित शिकायत पर पुलिस को सूचना दी गयी और गिरफ्तारी की गई. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया.
मरीज की रिश्तेदार बन प्रसव वार्ड में घुसी महिला
प्रसव वार्ड में महिला मरीज की रिश्तेदार बन कर घुसी थी. हालांकि गिरफ्तार महिला नुसरत जहां पति अब्दुल कय्यूम ककोडवा बस्ती के वार्ड संख्या 29 की रहने वाली है. उसका कहना है कि मरीज उसकी रिश्तेदार है. नुसरत जहां सिस्टर से बोल रही थी कि मरीज के बच्चे को निकाल दीजिए जब वो नहीं तैयार हुई. तो महिला खुद से सिस्टर का काम करने लगी.
दलाली के खेल पर नकेल कसा जाएगा
इसकी शिकायत नर्स मनीषा और संजुक्ता ने लिखित में किया. जिसके बाद यह सूचना प्रशासन को दे दी गई. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि महिला के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने कहा कि अस्पताल में जो दलाली का खेल चल रहा है उस पर भी नकेल कसा जाएगा.