अररिया: राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अररिया जिले का है. जहां उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने 2 ट्रक को जब्त किया है. जिसमें से 509 कार्टन शराब बरामद किए गए हैं.
भूसे से भरे बोरे के नीचे रखी थी शराब
बता दें कि ट्रक में शराब को धान के भूसे से भरे बोरे के नीचे छुपाकर बंगाल से पटना की ओर ले जाया जा रहा था. बरामद शराब कुल 3500 लीटर है. वहीं, जब्त ट्रक वेस्ट बंगाल का है और गिरफ्तार ड्राइवर आकाश महतो पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर दालकोला का रहने वाला है.
दूसरे ट्रक का ड्राइवर हो गया फरार
इस कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग के अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. बरामद शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. वहीं, दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.