अररियाः शादी के घर में पड़ोसी के जरिए की गई तोड़-फोड़ के बाद न्याय की गुहार लगाने खुद दुल्हन एसडीपीओ कार्यालय पहुंची. सारी बात सुनने के बाद एसडीपीओ ने जोकीहाट थाना को जांच का आदेश दिया है.
SDPO से न्याय की गुहार
दरअसल, बगड़हरा वार्ड नंबर 10 में मोतीलाल चौधरी के घर शादी थी. जहां शामियाने लगाए गए थे. पड़ोस के लोगों ने शादी के लिए लगाए शामियाने में तोड़फोड़ की और घर में रखे सामान में भी आग लगा दी. हाथों में मेहंदी रचाए रीना न्याय के लिए अपने परिवार वालों के साथ एसडीपीओ कार्यालय पहुंच कर कुमार देवेंद्र सिंह से न्याय की मांग की.
घर में की तोड़फोड़
दुल्हन के चाचा मोतीलाल चौधरी ने बताया कि उनका घर जोकीहाट थाना क्षेत्र के बगड़हरा वार्ड नंबर 10 में है. भतीजी रीना कुमारी की शादी होनी थी. हमलोग घर के करीब शामियाना लगा रहे थे. तभी पड़ोस के सऊद, अफजल, शौकत, अमीर और अली हसन ने शामियाने को तोड़फोड़ कर जलावन के घर में आग लगा दी.
नहीं पहुंची पुलिस
पीड़ितों का कहना है कि जोकीहाट थाना इसकी सूचना दी गई. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. जिसके बाद अररिया पहुंचकर एसडीपीओ से न्याय की गुहार की गई. पीड़ितों की बात सुनकर अधिकारी ने उन्हें जोकीहाट थाना भेजा और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि मामले की तहकीकात कर उचित कार्रवाई करे. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.