अररिया: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी पूरी टीम अलर्ट मोड पर है. डीएम खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर करके प्रत्येक बीडीओ और स्वास्थ्य कर्मियों से सीधा संवाद कर रहे हैं. कई आवश्यक निर्देश देकर वैक्सीनेशन बढ़ाने का आदेश भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...मुजफ्फपुर: कोरोना टीकाकरण अभियान की डीएम ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
कोविड-19 टीकाकरण एवं टेस्टिंग कार्य की गहन समीक्षा
इसी को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंडवार कोविड-19 टीकाकरण एवं टेस्टिंग कार्य की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर प्रशासन सक्रिय, DM ने की समीक्षा बैठक
प्रतिदिन सघन मॉनिटरिंग करने का आदेश
समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रखंड जोकीहाट एवं कुर्साकाटा, सीकटी की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. जिला पदाधिकारी द्वारा टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को हर हालत में पूरा करने का निर्देश दिया गया और सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि टीकाकरण एवं टेस्टिंग कार्य का प्रतिदिन सघन मॉनिटरिंग करें.
45 वर्ष से अधिक उम्र वाले को टीका जरूर लगवाएं
टीकाकरण को लेकर निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करना सुनिश्चित करें. चिन्हित टीकाकरण सत्र स्थलों पर फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स, बाल विकास परियोजना कर्मी अन्य श्रेणी के अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाया जाना है.
टेस्टिंग में और तेजी लाने का निर्देश
उक्त कार्य का अनुश्रवण प्रखंड वार अधिकृत वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी किया जा रहा है. सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करते हुए टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें. जिलाधिकारी ने टेस्टिंग में और तेजी लाने का निर्देश दिया.
'टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सिनेशन और अवेयरनेस पर पूरा फोकस कर हमें कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना है. आज कुल 25 कोविड के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं'.- प्रशांत कुमार सीएच, जिलाधिकारी