अररिया : डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया. अचानक डीएम को देख वहां कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, डीएम ने सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
निरीक्षण करने पहुंचे डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देशित किया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित 'आर्थिक हल-युवाओं को बल' कार्यक्रम का लाभ छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत मिले, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और कुशल युवा कार्यक्रम मुख्य रूप से युवाओं के लिए चलाया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना काफी लाभकारी है. इसलिए इन सभी कार्यक्रम पर ध्यान दें. ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास करें.
डीएम ने दिया सख्त निर्देश
डीएम ने सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन्हें जमीन तक लेकर जाएं. वहीं, उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.