ETV Bharat / state

अररिया: DM ने मत्स्य पालन स्थल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

अररिया में डीएम ने मत्स्य पालन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जलकर का भी निरीक्षण किया. साथ ही उसके जीर्णोद्धार के लिए योजना निर्माण का निर्देश दिया.

araria
DM ने मत्स्य पालन स्थल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 7:25 PM IST

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार ने रविवार को डोरिया फारबिसगंज स्थित अलकामा सिवली के मत्स्य पालन सह बत्तख पालन की समेकित कृषि पालन के स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने संबंधित पशुपालक से मत्स्य पालन और बत्तख पालन संबंधित विस्तृत जानकारी ली.

2800 बत्तख का पालन
पशुपालक ने बताया कि दो एकड़ तलाब में मत्स्य पालन के साथ-साथ 2800 बत्तख का पालन भी किया जा रहा है. इस दौरान डीएम ने मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त और जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंडवार एक-एक पशुपालकों को मछली पालन के साथ-साथ बत्तख पालन के लिए प्रोत्साहित करें.

मापी कराने का निर्देश
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि नियमित रूप से फार्म का विजिट भी करें. इसके बाद पदाधिकारी ने रानीगंज प्रखंड स्थित गुणवंती मत्स्य बीज प्रक्षेत्र और चातर बसैठी जलकर का भी निरीक्षण किया. डीएम ने दोनों जलकरों की मापी कराने का निर्देश दिया. गुणवंती अवस्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के खराब रखरखाव को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई.

araria
मौके पर मौजूद अधिकारी

बसैठी जल का निरीक्षण
इसको लेकर कई बंदोबस्ती रद्द करने के लिए अनुशंसा राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया. प्रक्षेत्र के जीर्णोद्धार के लिए परियोजना समर्पित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को दिया गया. चातर बसैठी जल का भी निरीक्षण किया गया और उसके जीर्णोद्धार के लिए योजना निर्माण का निर्देश दिया गया.

कई लोग रहे उपस्थित
मौके पर मनोज कुमार उप विकास आयुक्त, अंजनी कुमार जिला मत्स्य पदाधिकारी, अरविंद कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, पंकज कुमार एग्रीबिजनेस फेसीलेटर, अमरेंद्र राजा, मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक और संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार ने रविवार को डोरिया फारबिसगंज स्थित अलकामा सिवली के मत्स्य पालन सह बत्तख पालन की समेकित कृषि पालन के स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने संबंधित पशुपालक से मत्स्य पालन और बत्तख पालन संबंधित विस्तृत जानकारी ली.

2800 बत्तख का पालन
पशुपालक ने बताया कि दो एकड़ तलाब में मत्स्य पालन के साथ-साथ 2800 बत्तख का पालन भी किया जा रहा है. इस दौरान डीएम ने मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त और जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंडवार एक-एक पशुपालकों को मछली पालन के साथ-साथ बत्तख पालन के लिए प्रोत्साहित करें.

मापी कराने का निर्देश
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि नियमित रूप से फार्म का विजिट भी करें. इसके बाद पदाधिकारी ने रानीगंज प्रखंड स्थित गुणवंती मत्स्य बीज प्रक्षेत्र और चातर बसैठी जलकर का भी निरीक्षण किया. डीएम ने दोनों जलकरों की मापी कराने का निर्देश दिया. गुणवंती अवस्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के खराब रखरखाव को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई.

araria
मौके पर मौजूद अधिकारी

बसैठी जल का निरीक्षण
इसको लेकर कई बंदोबस्ती रद्द करने के लिए अनुशंसा राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया. प्रक्षेत्र के जीर्णोद्धार के लिए परियोजना समर्पित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को दिया गया. चातर बसैठी जल का भी निरीक्षण किया गया और उसके जीर्णोद्धार के लिए योजना निर्माण का निर्देश दिया गया.

कई लोग रहे उपस्थित
मौके पर मनोज कुमार उप विकास आयुक्त, अंजनी कुमार जिला मत्स्य पदाधिकारी, अरविंद कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, पंकज कुमार एग्रीबिजनेस फेसीलेटर, अमरेंद्र राजा, मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक और संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.