अररिया: नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ( Left For Rural Areas ) रवाना किया है. इस जागरूकता रथ के जरिए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव ( Side Effects of Drugs ) के बारे में जागरूक किया जाएगा. नशा मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से डीएम प्रशांत कुमार ने समाहरणालय परिसर से नशा मुक्ति जागरूकता रथ को रवाना किया है.
ये भी पढ़े- बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर नीतीश सरकार और राजभवन में बढ़ सकता है टकाराव
दरअसल, अररिया को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया है. डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि यह जागरूकता रथ 60 दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखंड और पंचायतों में भ्रमण करेगा और लोगों को जागरूक करेगा. नशे से किस तरह का दुष्प्रभाव पड़ता है, और इसके क्या परिणाम निकलते हैं, इसको लेकर जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़े- पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें आज क्या है रेट
डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि बिहार में नशाबंदी है और उसे शत-प्रतिशत लागू करने को लेकर यह जागरूकता रथ को ग्रामीण इलाकों में भेजा जा रहा है. जागरूकता रथ में लाउडस्पीकर और एलसीडी टीवी लगाया गया है, वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP