अररियाः बिहार में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल परिसर में बनाए गए मॉडल बूथ का उद्घाटन किया. इस मॉडल बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्था को प्रदर्शित किया गया.
बनाए जाएंगे मतदान केंद्र
मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण व मतदाताओं को बूथ पर मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराने के लिए मॉडल बूथ का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के साथ मतदाताओं के लिए सरल व सुगम मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्त
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली आवश्यक सुविधाएं जैसे मास्क, थर्मल स्क्रिनिंग, सैनिटाइजर, बैठने की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, दिव्यांग वोटरों के लिए अलग से कतार और 80 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की प्रतिनियुक्त की जायेगी.
व्यवस्थाओं का लिया जाएजा
मतदान केंद्र पर कतारबद्ध होकर आना सुनिश्चित कराया जायेगा. मतदाताओं की बारी बारी से थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी. हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डमी मतदान केंद्र में सारी व्यवस्थाओं को देखा और अपना मतदान कर रिहर्सल किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.