अररिया: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर डीएम प्रशांत कुमार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लगातार जानकारी ले रहे हैं. इसी को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में जिला प्रशासन ने बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कोरोना मरीज मिलने पर किया जाए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
डीएम प्रशांत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देशित किया कि टेस्टिंग के दौरान कंफर्म मरीज पाए जाने पर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाए. इस क्षेत्र के सभी लोगों का निश्चित रूप जांच करावें ताकि संक्रमण के फैलाव को कम से कम किया जा सके.
पढ़ें: अररिया: DM ने आइसोलेशन वार्ड को अधिक सुविधाजनक बनाने का दिया निर्देश
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने वालों को किसी भी सामिग्री की कमी न हो. इसलिए सभी आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. डीएम द्वारा ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सिनेशन और अवेयरनेस पर जोर देने की बात कही.
कोरोना मरीजों को मिलेगा आसानी से इलाज
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को पूरी तरह से रोकने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए. अररिया सदर अस्पताल में छह बेड का आईसीयू वेंटिलेटर इंस्टॉल कराया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से यह महत्वपूर्ण है.
पढ़ें: अररिया डीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा
निर्धारित लक्ष्य को करें पूर्ण
इसके माध्यम से गंभीर रोग और दुर्घटना प्रभावित लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी आसान होगा. इसका संचालन जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, कोविड-19 टीकाकरण हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.