ETV Bharat / state

अररिया: सिंचाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश - अररिया समाचार

जिले में बेहतर सिंचाई कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों के साथकार्यों की समीक्षा की. वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी और सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मियों को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की हिदायत दी.

dm held meeting regarding irrigation system
जिलाधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:07 AM IST

अररिया: खेत में बेहतर फसल पैदा हो सके, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी में जुट गया है. इसके साथ ही विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठकर खेतों तक उचित सिंचाई करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी ने बैठक कर कार्यों की समीक्षा की.

कृषि विभाग की बैठक
जिले के समाहरणालय स्थित सभा भवन में कृषि विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से हर खेत को पानी उपलब्ध कराने के लिए कराए जा रहें सर्वेक्षण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी और सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मियों को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की हिदायत दी. सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में जो सिंचित भूमि है, इसके सिंचाई के स्रोत का पता लगाना और वर्तमान में जो असिंचिंत भूमि है उसके भविष्य में सिंचाई को लेकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.

15 लाख से अधिक भूखंड का लक्ष्य निर्धारित
इस सर्वेक्षण के लिए विभाग ने 15 लाख 28 हजार 9 सौ 22 भूखंड का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके साथ ही समीक्षा के दौरान पाया गया कि 11 लाख 9 हजार 6 सौ 88 भूखंड का सर्वे कार्य हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक निर्धारित लक्ष्य का 78% उपलब्धि हासिल किया गया है. जिला पदाधिकारी ने सर्वेक्षण का कार्य 12-09-2020 तक हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

कृषि विभाग के कर्मियों के माध्यम से सर्वेक्षण
उत्कृष्ट सिंचाई उन्नत फसल अभियान जिले में प्लाट-वार सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जिससे सिंचाई की अधिकतम क्षमता और लक्ष्य का सही आंकलन किया जा सके. इससे खेत की सिंचाई का साधन उपलब्ध होगा और खेत सिंचित बन जाएगा. इसके साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. इस सर्वेक्षण का कार्य कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम, बीएचओ और कृषि विभाग के कर्मियों के माध्यम से कराया जा रहा है. इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंतरण और संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित रहें.

अररिया: खेत में बेहतर फसल पैदा हो सके, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी में जुट गया है. इसके साथ ही विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठकर खेतों तक उचित सिंचाई करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी ने बैठक कर कार्यों की समीक्षा की.

कृषि विभाग की बैठक
जिले के समाहरणालय स्थित सभा भवन में कृषि विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में मुख्य रूप से हर खेत को पानी उपलब्ध कराने के लिए कराए जा रहें सर्वेक्षण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी और सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मियों को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की हिदायत दी. सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में जो सिंचित भूमि है, इसके सिंचाई के स्रोत का पता लगाना और वर्तमान में जो असिंचिंत भूमि है उसके भविष्य में सिंचाई को लेकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.

15 लाख से अधिक भूखंड का लक्ष्य निर्धारित
इस सर्वेक्षण के लिए विभाग ने 15 लाख 28 हजार 9 सौ 22 भूखंड का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके साथ ही समीक्षा के दौरान पाया गया कि 11 लाख 9 हजार 6 सौ 88 भूखंड का सर्वे कार्य हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब तक निर्धारित लक्ष्य का 78% उपलब्धि हासिल किया गया है. जिला पदाधिकारी ने सर्वेक्षण का कार्य 12-09-2020 तक हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

कृषि विभाग के कर्मियों के माध्यम से सर्वेक्षण
उत्कृष्ट सिंचाई उन्नत फसल अभियान जिले में प्लाट-वार सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जिससे सिंचाई की अधिकतम क्षमता और लक्ष्य का सही आंकलन किया जा सके. इससे खेत की सिंचाई का साधन उपलब्ध होगा और खेत सिंचित बन जाएगा. इसके साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. इस सर्वेक्षण का कार्य कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम, बीएचओ और कृषि विभाग के कर्मियों के माध्यम से कराया जा रहा है. इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंतरण और संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.