अररियाः जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी मिली और सफाई व्यवस्था नदारद दिखी. अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी के द्वारा किए गए कार्यों में लापरवाही पाई गई है. जिसके लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सदर अस्पताल के प्रबंधक को दिशा निर्देश देते हुए अस्पताल में फैली हुई अव्यवस्था में जल्द सुधार लाने को कहा.
सभी स्वास्थ्य केंद्रों का होगा निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई तरह की खामियां पाई गईं हैं. जिसे जल्द सुधार करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ अत्याधिक संख्या में मरीजों के परिजन मौजूद थे. जिसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि इन तमाम कमियों का जल्द निपटारा करें. वहीं उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के वरिष्ठ पदाधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. सभी की रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ, सीएस, डीपीएम के साथ कई अधिकारी मौजूद थे.