अररिया: कोरोना पॉजिटिव मामले में व्यक्ति की सूची जारी होते ही पूरे जिले में भय का माहौल है. इसको लेकर अररिया डीएम प्रशांत कुमार ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का पता वायरल हो रहा है, सरकार ने उसको चिन्हित कर लिया है.
सर्तक रहने की जरूरत
डीएम ने कहा कि वह पॉजिटिव व्यक्ति छपरा में इलाजरत है. वो अररिया में नहीं है. अररिया जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को अफवाह से दूर रहने की आवश्यकता है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूची जारी होते ही पूरे जिले में लोग काफी दहशत में आ गए थे. लेकिन डीएम ने स्थिति को साफ करते हुए बताया कि जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है. डीएम ने इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. साथ ही लोगों को घर में ही रहने का निर्देश दिया.