अररिया: जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को कई विशेष निर्देश भी जारी किया.
तीसरे चरण में चुनाव
जिले में तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मतदान है. चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए वज्रगृह और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया.
कार्यों का लिया जायजा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा वार वज्रगृह के कार्य प्रगति का गहन से जायजा लिया. उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम सीलिंग के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने इस कार्य में पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया.
प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश
इस निरीक्षण क्रम में कर्मियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और सुविधाजनक व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. मार्केटिंग परिसर में वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से लगाने और उनके निकलते समय किसी तरह की जाम की स्थित न बने, इस पर ध्यान देने की बैत कही. इस मौके पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, डीसीएलआर, डीआरडीए निदेशक, उप निर्वाचन पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहें.