अररिया: बिहार के अररिया ( Araria) जिले के जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र के मसूरिया पंचायत अंतर्गत चैनपुर मसूरिया वार्ड संख्या 9 के मो. साकिब गुरूवार को परमान नदी में डूब गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने साकिब की काफी तलाश की लेकिन कोई अता पता नहीं चला. घटना की सूचना महलगांव थाने की दी गई. पुलिस ने तलाशी के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया पर पता नहीं चल पाया . जिसके बाद दूसरे दिन प्रशासन के निर्देश पर गोताखोरों द्वारा चलाये गये तलाशी अभियान में शव (Dead Body Recovered ) की बरामदगी की गई.
इसे भी पढ़ें : वार्ड सदस्य की आहर में डूबने से मौत, गोताखोरों ने 14 घंटे बाद निकाला शव
दरअसल, दूसरे दिन घटना की सूचना अंचल अधिकारी अशोक कुमार ठाकुर व अंचल निरीक्षक कमरूल हुदा को दी गई. शुक्रवार को सीओ के निर्देश पर गोताखोर जयमोद व मो. नजीब को लगाया गया. काफी प्रयास के बाद दूसरे दिन साकिब का शव दूर नदी से बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद से मृतक की मां कनेजा खातून के साथ परिवार के सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के मुबातिक मृतक शादीशुदा था.उसका ढाई वर्ष का पुत्र भी है. जिस का नाम मो. अरमान है. वहीं महलगांव थानाध्यक्ष शाहनवाज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर अस्पताल अररिया भेजा दिया गया है.
ये भी पढ़ें : परिवार संग गए थे पिकनिक मनाने, मांझर कुंड में डूबती पत्नी को बचाने गए JE की मौत, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- बिहार : झरने में नहाने गए युवक धारा में फंसे, लोगों ने बचाई जान