अररिया (फारबिसगंज ): बिहार के फारबिसगंज ( Forbesganj ) के मटियारी पंचायत भट्टा बाड़ी में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने 45 वर्षीय फल विक्रेता (Fruit-Seller) को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायल इंद्रानंद झा पिता स्व. चंद्रानंद झा भट्टाबाड़ी वार्ड संख्या 9 का निवासी बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Banka Crime News: ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में युवक की हत्या, 3 घायल
वह कोठी हाट चौक पर फल का दुकान चलाता है. घायल फल विक्रेता को ग्रामीण व स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया है. फल विक्रेता को एक गोली बांए पसली के नीचे लगी है.
आपसी विवाद को लेकर चली गोली
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, दरोगा गोविंद सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर घायल फल विक्रेता से घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि भट्टा बाड़ी मध्य विद्यालय के समीप फल विक्रेता अपने घर के समीप खड़ा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी और मौके से भाग गए. वहीं, मामले में पुलिस के द्वारा आपसी विवाद में गोलीबारी होने की बात कही जा रही है.
'दो भाइयों में पुराने विवाद है. जिसको लेकर गोली चलने की बात सामने आ रही है.' थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू
यह भी पढ़ें: Banka Crime News: कुएं में तैरता मिला किशोरी का शव, 4 लोगों पर FIR
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस मामले के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. घायल फल विक्रेता को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस के द्वारा घायल फल विक्रेता के एक रिश्तेदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर, गोलीबारी की घटना शहर में फैलते ही मटियारी पंचायत से सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम अस्पताल में उमड़ पड़ा. घटना को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है.