अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक प्राइवेट बिजली कर्मचारी (Electricity Worker) को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल बिजली कर्मचारियों को मकान मालिक और स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अविनाश कुमार ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें:कैमूर में मजदूर की पीट-पीटकर कर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम
जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल बिजली कर्मचारी का नाम अमरजीत ठाकुर बताया जा रहा है. अपराधियों ने अमरजीत ठाकुर को गोली सीने में मारी है. अमरजीत मूल रूप से नालंदा जिले के बिहार शरीफ का रहने वाला है. वो अररिया के बिजली विभाग में प्राइवेट रूप से डाटा एंट्री का काम करता है.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. घायल अमरजीत ठाकुर ने बताया कि वह किराए के मकान में रहता है. घायल ने कहा कि शाम के वक्त मकान मालिक नीरज कुमार को ढूंढने के लिए दो लोग आए और उन्हें आवाज दे रहे थे. उनकी आवाज पर जब वो बाहर निकला तो अपराधियों ने पानी पिलाने की बात कही. जैसे ही बिजली कर्मचारी पानी लाने के लिए किचन की ओर मुड़ा बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
"कुछ लोग मेरे मकान के बाहर आए और मकान मालिक को आवाज दे रहे थे. मैं बाहर निकलकर आया तो उन्होंने मुझसे पानी मांगा, मैं जैसे ही मुड़ा उन लोगों ने मुझे गोली मार दी"- अमरजीत, घायल, बिजली कर्मचारी
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी : बागमती बांध के किनारे मिला युवती का शव, नहीं हुई शिनाख्त
घायल बिजली कर्मचारी अमरजीत कुमार ने बताया कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. जानकारी के अनुसार घायल अमरजीत को पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इधर पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.
नोट: यदि आपके शहर या क्षेत्र में गोलीबारी या मर्डर संबंधित कोई भी सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.