अररिया: जिले में अपराध कि घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला है जिले के तीन प्रखंड की जहां बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने 6 लाख रुपये कैश के साथ अभूषण की भी लुट की.
अलग-अलग प्रखंड़ो की है घटना
अलग-अलग प्रखंड़ो में हुई घटना में पहली घटना रानीगंज भरगामा के डकैताबाड़ी चौक के पास की है. जहां बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड वर्कर सुशील कुमार से हथियार के बल पर 1 लाख 43 हजार लूट लिए. वहीं, दूसरी घटना नरपतगंज के पंजारकट्टा स्थित बिंदुल चौक का है. जहां आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर सीएसपी संचालक नागेंद्र कुमार गुप्ता से 4 लाख 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए तीन से चार राउंड फायरिंग भी किया. तीसरी घटना एनएच 57 हड़याबाड़ा टोल प्लाजा के पास का है. यहां ऑटो पर सवार आभूषण कारोबारी से अपराधियों ने 6 किलो चांदी, 2 भरी सोना और 20 हजार रूपए नकद छिन लिए.
पुलिस कर रही कार्रवाई
हालांकि इन सभी मामलों को लेकर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि त्यौहारों के मौसम में इस तरह की वारदात ज्यादा बढ़ी है. पुलिस लॉ एंड आर्डर कायम करने में लगी हुई है. वहीं, अपराधी पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे रहे है. साथ ही पुलिस इन सभी मामलों में कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.