अररिया: बिहार में इन दिनों नकली खाद बनाने वालों का मनोबल काफी बढ़ गया है. ऐसे में उनपर लगाम लगाने के लिए कृषि विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला अररिया जिले से सामने आ रहा है. जहां कृषि विभाग ने फारबिसगंज में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली खाद बरामद किया गया है. विभाग ने छापेमारी कर नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया है. इस कार्रवाई में 150 बोरे में पैक नकली खाद के साथ उसके रॉ मटेरियल को भी जब्त किया गया है.
नकली खाद बनाने का कारोबार: मिली जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी का नेतृत्व जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्यवाई की गई है. उन्होंने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली खाद बनाने का कारोबार किया जा रहा है. साथ ही इससे किसानों को चूना लगाया जा रहा है. वहीं, किसानों से अधिक राशि भी वसूली जा रही है. इसी को लेकर एक टीम गठित की गई जिसमें फारबिसगंज के थाना अध्यक्ष आफ़ताब आलम और कृषि विभाग के कई पदाधिकारी शामिल थे.
"फारबिसगंज अनुमंडल के बथनाहा ओपी क्षेत्र में यह छापामारी की गई. जहां एमपीएस स्कूल के निकट कुंदन ठाकुर की गोदाम से बड़े पैमाने पर नकली खाद बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. छापेमारी के दौरान पता चला कि यहां मयूरिट और पोटास को मिक्स कर बोरियों में पैक किया जा रहा था. फिलहाल गोदाम मालिक कुंदन ठाकुर को भी हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है. साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है." - संजय कुमार शर्मा, कृषि पदाधिकारी.
रजिस्टर्ड दुकान से ही खरीदें खाद: संजय कुमार ने बताया कि अभी खेती का सीजन है. ऐसे में लोगों को खाद की आवश्यकता अधिक हो जाती है. उसी का फायदा यह नकली खाद बनाने वाले उठाते हैं. उसी के तहत यहां भी बड़े पैमाने पर नकली खाद बनाया जा रहा था और इसे बेचने की प्रक्रिया की जा रही थी. हमारे किसानों से अनुरोध है कि रजिस्टर्ड दुकान के अलावा कहीं और से खाद की खरीदारी न करें. अगर खरीद करते हैं तो उनका विधिवत्त रसीद प्राप्त करें. तभी आपको पता चल पाएगा कि यह खाद असली है या नहीं. बता दें कि फारबिसगंज अनुमंडल का ज्यादातर हिस्सा नेपाल की सीमा से लगा है. जिसका फायदा कारोबारी उठाते हैं, जो भारतीय सीमा क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल के इलाके में भी इस नकली खादों की सप्लाई किया करते हैं.
इसे भी पढ़े- कटिहार: फलका में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, 3 लोगों की गिरफ्तारी