अररिया: बिहार के अररिया लूट हुई है. जहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी को गोली मारकर एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गये. गोली मवेशी व्यवसायी के जांघ में लगी है. मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल व्यवसायी को फारबिसगंज के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. घटना सिमराहा थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर रेणुगेट ओवरब्रिज के समीप की है.
अररिया में एक लाख की लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि व्यवसायी पूर्णिया के कसबा से सिमराही जा रहा था. घायल व्यवसायी के सहयोगी मो. अकबर ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. व्यवसायी ने बताया कि अपने साथी मो. सज्जाद के साथ मैजिक गाड़ी से मवेशी खरीदने सिमराही जा रहे थे. तभी रास्ते में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने एनएच 57 के रेणुगेट ओवरब्रिज पर वाहन को रुकवाया. वाहन के रुकते ही 66 हजार और हमारे साथी सज्जाद से 34 लूट कर फरार हो गये
मवेशी खरीदने जा रहे व्यवसायी को मारी गोली: व्यवसायी ने बताया कि पहले अपराधियों ने वाहन की चाबी मांगी.चाबी देने में देरी भी तो दो गोली चल दी. गोली सीधे जांघ में लगी. गोली लगते ही सज्जाद जमीन पर गिर पड़ा. को लग गई. उन्होंने बताया कि दो बाइक पर चार अपराधी सवार थे .दो के पास हथियार था. बताया कि उनलोगों ने एक लाख रुपए लूट लिये कर फरार हो गये.
"मवेशी खरीदने अपने दोस्त के साथ सिमराही जा रहा था. तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर मैजिक वाहन को रोकवाया. वाहन के रुकते ही मुझे 66 हजार और हमारे साथी सज्जाद से 34 लूट कर फरार हो गये. इतने में एक ने चाबी मांगी और गोली चला दी. गोली सीधे मेरे दोस्त के जांघ में लगी और घायल होकर जमीन पर गिर गया." - मो.अकबर, मवेशी व्यवसायी
ये भी पढ़ें
एनएच 57 पर कार से 40 लाख लूटकांड मामले में 30.67 लाख बरामद
अररिया लूटकांड का खुलासा: दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपये बरामद