अररियाः जिले से एक अनोखा वाकया सामने आया है. जहां बिना जांच किए एक युवक को कोरोना पॉजिटिव बताकर आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया. युवक को कुर्साकांटा प्रखंड के सोनपुर स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
बता दें कि अररिया सदर अस्पताल ने बिना कोरोना जांच किए ही उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर फारबिसगंज के सेंटर में भर्ती होने का फरमान जारी कर दिया. वहीं युवक का कहना है कि उसकी कोरोना जांच की ही नहीं गई है.
बिना जांच के ही युवक की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
युवक ने बताया कि जब वह सदर अस्पताल जांच कराने गया था तो उसकी जांच नहीं हुई. जांच करने वाला केमिकल खत्म हो गया था. तब डॉक्टर ने बोला कि घर चले जाओ. केमिकल खत्म हो गया है कल आना.
वहीं तीसरे दिन मुझे फोन आया कि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद डॉ. ने फारबिसगंज के सेंटर में भर्ती होने के लिए बोले. अस्पताल से कोई भी लेने नहीं आया. चंदन ने बताया कि बिना जांच किए ही वो क्वारंटाइन है.