अररिया: जिला अंतर्गत फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में एक 6 वर्षीय बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत बच्ची को आइसोलेट कर दिया है. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
500 मीटर की दूरी तक इलाका सील
इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलते ही लोगों में दहशत का माहौल है. संक्रमित क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क ली एकेडमी रोड, ट्रेनिग स्कूल रोड, मिडिल स्कूल रोड एवं विरवान चौक सहित उत्तर रोड को भी 500 मीटर की दूरी तक चारों तरफ से सील कर दिया गया है. इस दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार और फारबिसगंज विकास पदाधिकारी अमित आनंद सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
हेल्पलाइन नंबर जारी
वहीं, नप प्रशासन की तरफ से एक लेटर जारी कर उक्त जगहों पर समान उपलब्ध कराने के लिए नंबर जारी किया है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में अररिया जिले में करीब 38 से 40 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कारण यहां के लोगों में भय का माहौल है.