अररिया: पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें फारबिसगंज में शनिवार को परंपरागत वाहनों पर बैठकर एक रैली निकाली. रैली का नेतृत्व प्रखण्ड कमिटीध्यक्ष मासूम अंसारी ने किया. कांग्रेस नेताओं ने बताया यह रैली अखिल भारतीय कमिटी के निर्देश पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रतिदिन मूल्यवृद्धि के खिलाफ में निकाली गई है. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
रैली शहर के द्विजदेनी गांधी मैदान से निकाली गई. जो शहर के पटेल चौक, सदर रोड, पोस्टआफिस चौक, सुभाष चौक होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय तक पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने मूल्यवृद्धि के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रखंड पदाधिकारी अमित आनंद को दिया. कार्यकर्ताओं ने इस बीच सरकार विरोधी नारे भी लगाये. उन लोगों का कहना था कि लॉकडाउन में पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क ओर कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी हैं.
दाम वापस ले सरकार
वहीं मासूम अंसारी ने कहा कि जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों ओर उसपर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है.
रैली में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
रैली में मुख्य रूप से अनिल सिन्हा शाद अहमद, शंकर प्रसाद साह, मासूम अंसारी, अमितेश कुमार गुड्डू, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू, कंचन विस्वास, अमरीश राहुल, इरसाद सिद्दीकी, युवराज यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.