अररिया: बिहार के अररिया जिला में विरोध प्रदर्शन का आयोजन (Protest in Araria) किया गया. प्रदर्शन पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान बूथ पर काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने किया. जिनका आरोप है कि उनसे काम करवा लेने के बाद पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिस वजह से ऑपरेटरों को अपने ही पैसे के लिए भटकना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: गया में जाप कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, आढ़तपुर में पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
विरोध प्रदर्शन जिले के चांदी चौक स्थित मुख्य चौराहे पर हुआ. जहां नाराज प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही पुतला दहन करके नारेबाजी की. बता दें कि जिले में पंचायत चुनाव के दौरान इन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को बूथ पर ड्यूटी लगाई गई थी. जिसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से इन ऑपरेटरों को 750 रूपए का भुगतान किया जाना था. लेकिन चुनाव समाप्त होने के चार महीने बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब भी वेतन भुगतान को लेकर विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की जाती है तो वहां से राशि आवंटन नहीं होने की बात कहकर भेजा दिया जाता है. जबकि चुनाव कार्य में लगे अन्य कर्मियों के भुगतान पहले ही कर दिया गया. ऑपरेटर अविनाश कुमार ने बताया कि काम के बदले 750 रूपए प्रतिदिन निर्धारित की गई थी. हम लोगों से विभिन्न प्रखंडों में चुनाव के दौरान काम कराया गया. बावजूद इसके हमलोगों को मजदूरी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: STET Students Protest: प्रदेश राजद कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी, विधानसभा घेराव का किया ऐलान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP